India News (इंडिया न्यूज़), Toyota Rumion G AT: भारतीय बाजार में ऑटोमैटिक कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी किफायती 7-सीटर कार Rumion का नया ऑटोमैटिक वेरिएंट लॉन्च किया है। नए ग्रेड टोयोटा Rumion G-AT वेरिएंट को 13 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ पेश किया गया है। Rumion G-AT को आप 11,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं और इसकी डिलीवरी 5 मई से शुरू होगी। इस MPV में नियो ड्राइव (इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर-ISG) तकनीक दी गई है, जो परफॉर्मेंस के मामले में जबरदस्त है। नए ऑटोमैटिक वेरिएंट के लॉन्च के साथ ही टोयोटा ने Rumion e-CNG की बुकिंग फिर से शुरू कर दी है।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया ने अपनी नई Rumion को कम्फर्ट, स्टाइल, प्रीमियम एक्सटीरियर डिजाइन और जबरदस्त माइलेज क्षमता के साथ पेश किया है। Rumion i देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV मारुति सुजुकी अर्टिगा का री-बैज वर्जन है। इससे पहले Rumion के कई मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट बेचे गए
माइलेज
नई टोयोटा रुमियन जी ऑटोमैटिक में 1.5-लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन लगा है, जो 103 hp की अधिकतम पावर और 137 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है। कंपनी के दावे के मुताबिक रुमियन के इस ऑटोमैटिक वेरिएंट की माइलेज 20.11 kmpl तक है। सेफ्टी फीचर्स पर जोर
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो टोयोटा रुमियन में 7-इंच का स्मार्टप्ले कास्ट टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम दिया गया है, जो टोयोटा i-कनेक्ट के साथ ही वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट के साथ है। इसमें आप रिमोट की मदद से क्लाइमेट, लॉक/अनलॉक, हजार्ड लाइट और कई कनेक्टेड फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं। टोयोटा ने रुमियन को एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया है, जिसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, हिल होल्ड, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम शामिल हैं। प्रीमियम एक्सटीरियर डिजाइन
लुक और डिजाइन
लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें स्टाइलिश और प्रीमियम एक्सटीरियर डिजाइन के साथ-साथ क्रोम फिनिश के साथ टोयोटा एमपीवी की सिग्नेचर फ्रंट ग्रिल, एलईडी टेललैंप, डुअल टोन एलॉय व्हील, बैक डोर क्रोम गार्निश, डुअल टोन वुडन फिनिश के साथ लग्जरी इंटीरियर दिया गया है, जो इसकी कीमत को काफी हद तक जस्टिफाई करता है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के सेल्स और स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग डिविजन के वाइस प्रेसिडेंट सबरी मनोहर का कहना है कि हम टोयोटा रुमियन लाइनअप में एक नया ग्रेड जोड़कर खुश हैं और इसे ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पेश किया जा रहा है।