India News (इंडिया न्यूज़), WhatsApp hide locked Chats: सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप अक्सर अपने यूर्जस के लिए कुछ ना कुछ नया फीचर लाते रहता है। हाल ही में कंपनी ने चैट्स को लॉक करने का ऑप्शन पेश किया था। जिसकी मदद से आप अपनी किसी भी चैट को एक अलग फोल्डर में लॉक कर सकते हैं। लेकिन जब आप यह फीचर का इस्तेमाल करेंगे तो यह एक अलग फोल्डर में चला जाता है। साथ ही यह टॉप पर दिखने लगती है। यह चैट ‘Locked chats’ के नाम से दिखने लगती है। जिसके कारण कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि ऐसे में तो कई भी यह जान सकता है कि किसी चैट को लॉक किया गया है।
नया अपडेट क्या है?
इस समस्या को खत्म करने के लिए वॉट्सऐप एक नए फीचर को जल्द ही पेश करने वाला है। जिस पर काम जारी है। ये आपको लॉक्ड चैट्स को छिपाने में मदद करेगा।
वॉट्सऐप में आने वाली इस नई अपडेट के बारे में वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाये रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर की है। जिसके अनुसार
- नया ऑप्शन चैट सेटिंग के अंदर दिखेगा।
- एक बार जब लॉक्ड चैट्स को हाईड कर देंगे उसके बाद चैट्स सेक्शन में वो नहीं दिखेगा।
- फिर लॉक्ड चैट्स तक पहुंचने (एक्सेस) के लिए आपको सर्च बार में सीक्रेट कोड को डालना होगा।
- जैसे ही कोड डालेंगे तो लॉक्ड चैट्स का फोल्डर खुल जाएगा।
- प्राइवेसी के लिए यह एक महत्वपूर्ण अपडेट दिया जा रहा है।
ऐसे लॉक करें चैट
- जिस भी भी चैट को लॉक करना है उसके चैट की प्रोफाइल में जाए।
- नीचे स्क्रॉल करने पर चैट लॉक का ऑप्शन मिलेगा।
- इसे ऑन करने पर चैट लॉक हो जाएगी।
यह भी पढ़ें:-
- IPhone समेत इन स्मार्टफोन पर मिल रहा तगड़ा Discount, जानें किस पर कितनी छूट
- वॉट्सऐप पर आने वाले हैं ये…