होम / ऑटो-टेक / फोन में 'ON' करें ये सेटिंग, लेफ्ट स्वाइप करते ही जान पाएंगे शहर का AQI

फोन में 'ON' करें ये सेटिंग, लेफ्ट स्वाइप करते ही जान पाएंगे शहर का AQI

BY: Reepu kumari • LAST UPDATED : October 22, 2023, 10:48 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

फोन में 'ON' करें ये सेटिंग, लेफ्ट स्वाइप करते ही जान पाएंगे शहर का AQI

Delhi AQI

India News (इंडिया न्यूज़), AQI: दिवाली आने से पहले ही देश के कई राज्यों की हवा खराब होने लगी है। दिल्ली की बात करें तो हालात और भी खराब है। हर दिन  के साथ AQI यानि एयर क्वॉलिटी इंडेक्स बद से बदत्तर हो रहा है। यही कारण है कि लोग बाहर जाने से पहले एक बार AQI जरुर गूगल करते हैं। लेकिन अब आपको इस सर्च करने की झंझट नहीं उठानी पड़ेगी। इसके लिए गूगल ने डिस्कवर फीड के लिए एक कार्ड को जारी किया है। इसकी मदद से आप अपने शहर का AQI फोन पर आसानी से जान सकेंगे। यानि आप जैसे ही लेफ्ट स्वाइप करेंगे आपको एक्यूआई पता चल जाएगा। इससे सबका काम अब आसान हो गया है।

ऑन करें ये सेटिंग 

एंड्रॉइड फोन में लेफ्ट स्वाइप करने पर गूगल डिस्कवर फीड दिखने लगता है। इस काम के लिए कुछ लोग गूगल ऐप का यूज करते हैं। इसमें भी सबसे पहले डिस्कवर फीड दिख जाता है। अब तक टॉप में वेदर, स्पोर्ट्स स्कोर और फाइनेंस से संबंधित जानकारी आती थी।  लेकिन इसे बदलकर AQI को टॉप में ला सकते हैं। इसके लिए आपको बस ये सेटिंग ऑन करना है;

  • सबसे पहले फोन को लेफ्ट स्वाइप करें
  • टॉप पर दिख रहे कार्ड पर देर तक क्लिक करके रखें
  • अब कई सारे ऑप्शन मिलेंगे
  • इसमें से एयर क्वालिटी वाले ऑप्शन को चुन लें.
  • सभी ऑप्शन को भी चुन सकते हैं।  इसके लिए आपको सीरीज के हिसाब से कार्ड दिखेंगे
  • AQI के लिए आपको कार्ड को आगे स्वाइप करना कर लेना है
  • ध्यान दें, इस कार्ड में AQI आपकी लोकेशन के हिसाब से दिखेगा
  • कार्ड प्रदूषण के लेवल के हिसाब से कलर भी दिखाएगा
  • वो कलर हैं- ग्रीन, ऑरेंज, रेड आदि।
  •  रेड कलर अत्यधिक खराब प्रदूषण लेवल को दिखाने के लिए होता है।

यह भी पढ़ें:-

Tags:

AQIDelhi AQItech newsटेक न्यूजप्रदूषण

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT