India News (इंडिया न्यूज़), AQI: दिवाली आने से पहले ही देश के कई राज्यों की हवा खराब होने लगी है। दिल्ली की बात करें तो हालात और भी खराब है। हर दिन के साथ AQI यानि एयर क्वॉलिटी इंडेक्स बद से बदत्तर हो रहा है। यही कारण है कि लोग बाहर जाने से पहले एक बार AQI जरुर गूगल करते हैं। लेकिन अब आपको इस सर्च करने की झंझट नहीं उठानी पड़ेगी। इसके लिए गूगल ने डिस्कवर फीड के लिए एक कार्ड को जारी किया है। इसकी मदद से आप अपने शहर का AQI फोन पर आसानी से जान सकेंगे। यानि आप जैसे ही लेफ्ट स्वाइप करेंगे आपको एक्यूआई पता चल जाएगा। इससे सबका काम अब आसान हो गया है।
एंड्रॉइड फोन में लेफ्ट स्वाइप करने पर गूगल डिस्कवर फीड दिखने लगता है। इस काम के लिए कुछ लोग गूगल ऐप का यूज करते हैं। इसमें भी सबसे पहले डिस्कवर फीड दिख जाता है। अब तक टॉप में वेदर, स्पोर्ट्स स्कोर और फाइनेंस से संबंधित जानकारी आती थी। लेकिन इसे बदलकर AQI को टॉप में ला सकते हैं। इसके लिए आपको बस ये सेटिंग ऑन करना है;
यह भी पढ़ें:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.