होम / Twitter New Feature: मस्क नें एक्स पर वेरीफाइड यूजर्स के लिए लॉन्च किया नया फीचर्स, पोस्ट पर दिखेगा अब ये नया ऑप्शन

Twitter New Feature: मस्क नें एक्स पर वेरीफाइड यूजर्स के लिए लॉन्च किया नया फीचर्स, पोस्ट पर दिखेगा अब ये नया ऑप्शन

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : October 11, 2023, 12:02 am IST

India News (इंडिया न्यूज), Twitter New Feature:  कुछ दिनों पहले यह सामने आया ये था कि ट्विटर, यूजर्स को उनकी पोस्ट पर पहले से काफी बेहतर कंट्रोल देने वाला है। यानी आपकी ट्विटर पोस्ट पर कौन-कौन रिप्लाई कर सकता है, इसको लेकर कंपनी एक नया फीचर लाने वाली थी। अब ट्विटर ने आधिकारिक तौर पर एक नया फीचर को लॉन्च किया है और इसकी जानकारी एक्स पोस्ट के जरिए साझा किया गया है। इसमे कहा गया है। अब वेरीफाइड और फ्री यूजर्स, दोनों ये तय कर सकते हैं कि उनकी पोस्ट पर कौन रिप्लाई करेगा। दूसरी भाषा में अगर कहें तो आप सिर्फ वेरीफाइड अकाउंट को ही रिप्लाई का ऑप्शन देकर भद्दे और नफरत कमेंट्स को बंद भी कर सकते हैं।

इस नये ऑप्शन को एक्स में किया गया शामिल

बता दें कि अभी तक ट्विटर में केवल तीन तरह की सेटिंग यूजर्स को पोस्ट में होता था, जिसमें एवरीवन, ‘पीपल यू फॉलो’ और ‘पीपल यू मेंशन’ का ऑप्शन रहता था।
यानी इन तीनों में से जो भी ऑप्शन को आप चुनेंगे वही लोग ही आपके पोस्ट पर कमेंट कर सकते हैं। हालांकि अब कंपनी ने एक और ऑप्शन वेरीफाइड के साथ-साथ फ्री यूजर्स को सौप दिया है। ये नया ऑप्शन आपको पोस्ट के अंदर Who can reply के अंदर मिलेगा।

ट्विटर को एलन बनाना चाहते हैं ‘द एवरीथिंग’ ऐप

ट्विटर को एलन मस्क ‘द एवरीथिंग’ ऐप बनाना चाहते हैं। वे कई बार एक्स को इस नाम से संबोधित भी कर चुके हैं। यानि एक ऐसा ऐप जिसमें लोग ट्रेंडिंग टॉपिक पर अपनी बातचीत के साथ ही एंटरटेनमेंट और जरूरत के सामानो के लिए पेमेंट कर पाएं। मस्क ट्विटर को चीन के WeChat की तरह ही बनाना चाहते हैं। WeChat में लोग बातचीत के साथ-साथ ही वीडियो कॉल और पेमेंट भी कर सकते हैं। आने वाले समय में आपको ट्विटर पर वीडियो और वॉइस कॉल का भी ऑप्शन मिलेगा। बता दें, मस्क ने कुछ समय पहले ही ट्विटर में Ads रेवेन्यू प्रोग्राम की शुरुआत की है। इसमें एनरोल करके यूजर्स पैसा भी कमा सकते हैं।

ये भी पढ़े 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.