India News (इंडिया न्यूज़), Twitter Video-Audio Call: हाल ही में एलन मस्क ने बताया था कि जल्द एक्स (ट्विटर) पर ऑडियो और वीडियो कॉल का ऑप्शन दिया जाएगा। यह फीचर किसके लिए होगा पेड या अनपेड यूजर्स के लिए ये अभी साफ नहीं हुआ है। अब एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें ऑडियो और वीडियो कॉल का इंटरफेस दिख रहा है। ट्विटर पर हम सभी ऑडियो-वीडियो कॉल कैसे कर पाएंगे, ये इस वीडियो में दिख रहा है। जिसे  Swak नाम के यूजर ने पोस्ट किया है।

कॉलिंग इंटरफेस कैसा होगा

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस वीडियो के अलावा दो तस्वीर भी सामने आई हैं।  पहले में ऑडियो कॉल का इंटरफेस नजर आ रहा। दूसरे में वीडियो कॉल का इंटरफेस। जान लें कि दूसरे मैसेजिंग ऐप की तरह ही एक्स पर भी ऐसा ही ऑडियो-वीडियो कॉल इंटरफेस मिलेगा। इसमें  ऑडियो कॉल के दौरान स्क्रीन में माइक को बंद और ऑन के साथ स्पीकर मोड में रखने के सारे फीचर मिलेंगे। यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान कैमरे को फ्रंट या बैक में स्विच कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें:-