India News (इंडिया न्यूज़), Gujarat Science City: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजकल गुजरात दौरे पर निकले हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के साइंस सिटी में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने गुजरात को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि 20 साल पहले हमने एक छोटा सा बीज बोया था आज वह इतना विशाल वट-वृक्ष बन गया है। यहां उन्होंने आयोजित रोबोटिक प्रदर्शनी में हिस्सा लिया। पीएम ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का उद्घाटन किया। इसके साथ ही पीएम मोदी रोबोटिक प्रदर्शनी से जुड़ी कुछ तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने मजेदार कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा है कि गुजरात साइंस सिटी में एस्सिनेटिंग रोबोटिक्स गैलरी। हमें चाय परोसते रोबोट की तस्वीर भी देखना न भूलें!

 

अहमदाबाद के साइंस सिटी में पीएम मोदी

इस दौरान पीएम ने रोबोट के हाथ से चाय भी पी। इस तस्वीर को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।

Robot served tea to PM Modi

इसे लेकर कुछ दिन पहले पीएम ने x पर एक पोस्ट साझा किया था।

 

यह भी पढ़ेंः-