इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Vivo Wireless Sport Lite Neckband : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने नए नेकबैंड ईयरफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन ईयरफोन्स में काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलते है। इसका नाम कंपनी ने Wireless Sport Lite रखा है। साथ ही इन ईयरफोन्स में कॉल नॉइज़ कैंसलेशन फीचर भी देखने को मिलता है। आइये जानते है इसके कुछ ख़ास फीचर्स।
वीवो के इस नेकबैंड में कस्टमाइज्ड 11.2mm सिंगल ड्राइवर यूनिट Daikoku अलुमिनियम कोटेड ब्रांज कॉइल के साथ दिया गया है। कंपनी का कहना है ये हाई फ्रीक्वेंसी रिप्रोड्यूस कर सकता है। जिससे आवाज़ बिलकुल साफ सुनाई देगी। साथ ही इसमें 80ms की लेटेंसी भी है जिससे गेमर्स को काफी मदद मिलेगी। इस डिवाइस में Call Noise Cancellation फीचर भी दिया दया है। इससे कॉल के दौरान सामने वाला आपकी आवाज को क्लियरली सुन सकता है। इसमें केवल AAC codec का सपोर्ट दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए इस नेकबैंड में Bluetooth version v5.0 दिया गया है। इससे नियरबाई डिवाइस को इंस्टैंटली पेयर किया जा सकता है। स्वेट और वॉटर प्रोटेक्शन के लिए इसमें IPX4 रेटिंग दी गई है। साथ ही इसमें 129mAh की बैटरी दी गई है। यह नेकबैंड केवल 10 मिनट के चार्ज पर 5 घंटे का प्लेटाइम देती है।
वीवो के इस नेकबैंड की शुरूआती कीमत 1,999 रुपये रखी गई है। इसे Vivo India के ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध करवाया जाएगा। इसे ब्लैक और ब्लू दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
Vivo Wireless Sport Lite Neckband
Also Read : OnePlus Buds Z2 लॉन्च, जानिए कीमत और ख़ास फीचर्स
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.