India News ( इंडिया न्यूज़ ) Vivo X100 Series Launched: Vivo ने अपनी लेटेस्ट Vivo X100 और Vivo X100 pro को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलिओ को बढ़ाने की योजना की घोषणा कर दी है। कंपनी ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo के जरिए अपने फ्लैगशिप लाइनअप की घोषणा की है। यह नई सीरीज पिछले साल की X90 Series के उत्तराधिकारी के तौर पर आया है और इसमें 2 मॉडल्स Vivo X100 और X100 Pro शामिल हैं। तो यहां जानिए इस फोन की कीमत…
Vivo X100 के मॉडल की कीमत लगभग 45,600 रुपए से शुरू होती है, और इसके अलावा यह फोन चार अन्य मेमोरी कन्फ़िगरेशंस में उपलब्ध होगा। इसी बीच, X100 Pro के तीन अलग-अलग वेरिएंट्स हैं और इसकी कीमत 4,999 Yuan (लगभग 57,000 रुपए) से शुरू होती है। ये दोनों मॉडल्स ऑर्डर करने के लिए तैयार हैं। वहीं चीन में इनकी सेल 21 नवंबर से शुरू होगी। ये स्मार्टफोन्स चार कलर ऑप्शंस Star Trail, White Moonlight, Chen Ye Black और Sunset Orange में उपलब्ध होंगे।
दोनों स्मार्टफोन्स 6.78-इंच कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन के साथ आते हैं जो 1.5K रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। वहीं ये स्मार्टफोन्स डायमेंसिटी 9300 चिपसेट से लैस हैं जो 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ आता है।
ये भी पढ़ें –
शाही अंदाज में Rubina Dilaik ने फिर कराया मैटेरनिटी फोटोशूट, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
Kumar Vishwas: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने…
Blood Clotting in Veins: इन दिनों दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही…
जानकारों का मानना है कि अमेरिका का कर्ज ऐसे समय बढ़ रहा है जबकि उसकी…
Ramayana Stories: यह वह समय है जब श्री राम ने लंका पर विजय प्राप्त की…
Donald Trump ने कुर्सी संभालने से पहले एक और बड़ा धमाका कर डाला है। जिससे…
India News (इंडिया न्यूज),UP Crime News: प्यार में पड़े सिरफिरे आशिकों की यूपी जैसे…