Vivo X80 Series
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Vivo X80 Series वीवो भारत में जल्द ही अपनी X सीरीज के तहत Vivo X80 Series के नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। लीक्स रिपोर्ट की माने तो यह सीरीज इसी साल अप्रैल महीने में लॉन्च हो सकती है। कंपनी इस नई सीरीज की जल्द ही घोषणा कर सकती है। इस सीरीज के तहत बहुत ही शानदार फ़ोन्स आने वाले है। यह एक फ्लैगशिप सीरीज होने वाली है। आइए जानते है इस सीरीज से जुडी कुछ अहम् जानकारी
Vivo X80 Series में आएंगे 3 मॉडल
लीक्स की माने तो यह फ़ोन भारतीय बाजार में अप्रैल महीने में लॉन्च होने का दावा किया जा रहा है। भारत में लॉन्च से पहले यह फ़ोन चीन में लॉन्च होगा चीनी घोषणा के कुछ समय बड़ ये भारत में आएगा। इस सीरीज के तहत तीन नए स्मार्टफोन X80, X80 Pro और X80 Pro+ को लॉन्च किया जायेगा। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस सीरीज के टॉप एंड मॉडल में हमें क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 Gen1 मिलने वाला है।
Specifications Of Vivo X80
लीक्स में सामने आई बेंचमार्क लिस्टिंग के मुताबिक लोवर-एंड में मीडियाटेक की डाइमेंशन 9000 SoC प्रोसेसर मिलने वाला है। वहीं हाल ही में इस फ़ोन का मॉडल मॉडल नंबर V2186A भी सामने आया है। फ़ोन में फुल एचडी + रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.56 इंच का एलटीपीओ AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है। इसके अलावा X80 Pro और X80 Pro+ में 6.78 इंच का LTPO 2.0 E5 AMOLED पैनल होने की उम्मीद की जा रही है।
Also Read : Crossbeats Orbit X स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और इसके कुछ ख़ास फीचर्स
Also Read : Vivo Y33s 5G लॉन्च, जानिए इसके कुछ ख़ास फीचर्स
Also Read : Samsung Galaxy Book2 Pro Series लॉन्च से पहले हुई लीक
Also Read : जानिए कौन से Android Devices को मिलेगा Android 13 अपडेट
Connect With Us : Twitter | Facebook