ऑटो-टेक

Vivo Y18 और Vivo Y18e भारत में लॉन्च, कम कीमत में मिल रहे जबरदस्त फीचर्स-Indianews

India News (इंडिया न्यूज), Vivo India: Vivo Y18 और Vivo Y18e स्मार्टफोन आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिए गए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स को ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो चिपसेट पर पेश किया गया है और पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है। सबसे खास बात है कि इन कम बजट वाले स्मार्टफोन में यूजर्स को वॉटरड्रॉप नॉच और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। बता दें कि इन स्मार्टफोन्स को कंपनी ने भारतीय बाजार के अलावा कई अन्य बाजारों में भी लॉन्च किया है। अगर आप कम कीमत में सेकेंडरी फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो Vivo Y18 और Vivo Y18e बेहतर विकल्प हो सकते हैं।

कीमत

  • Vivo Y18 की बात करें तो यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,999 रुपये और 4GB + 128GB मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा।
  • Vivo Y18e स्मार्टफोन की कीमत पर नजर डालें तो यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 4GB + 64GB स्टोरेज है और इसकी कीमत 7,999 रुपये है। दोनों स्मार्टफोन वीवो ई-स्टोर पर खरीद के लिए उपलब्ध हो गए हैं।

AUSTRALIA-CHINA: पीले सागर पर ‘असुरक्षित’ हवाई टकराव को लेकर चीन पर भड़का ऑस्ट्रेलिया-Indianews

फिचर्स

Vivo Y18 और Vivo Y18e स्मार्टफोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। दोनों स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट पर काम करते हैं और एंड्रॉइड 14 पर आधारित हैं। फोटोग्राफी के लिए Vivo Y18 स्मार्टफोन में 50MP का रियर कैमरा और 0.8MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है। Vivo Y18e स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर और 0.8MP का सेकेंडरी सेंसर है। इसके अलावा यूजर्स 5MP के फ्रंट कैमरे से सेल्फी क्लिक कर सकते हैं। पावर बैकअप के लिए दोनों स्मार्टफोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

Mangalwar Ke Upay: बिजनेस में नहीं हो रहा फायदा तो मंगलवार के दिन करें ये उपाय, मिलेगी सफलता-Indianews

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

24 minutes ago

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

49 minutes ago