ADVERTISEMENT
होम / ऑटो-टेक / WhatsApp ने ‘Accidental Delete’ फीचर किया लॉन्च, अब गलती से डिलीट वाले मैसेज को कर पाएंगे अन-डू

WhatsApp ने ‘Accidental Delete’ फीचर किया लॉन्च, अब गलती से डिलीट वाले मैसेज को कर पाएंगे अन-डू

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : December 19, 2022, 8:35 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

WhatsApp ने ‘Accidental Delete’ फीचर किया लॉन्च, अब गलती से डिलीट वाले मैसेज को कर पाएंगे अन-डू

WhatsApp New Accidental Delete Feature.

WhatsApp New Accidental Delete Feature: मेटा (Meta) का मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) दुनिया भर के लाखों लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि कंपनी अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए आए दिन नए अपडेट्स देती रहती है। अब ऐसे ही कंपनी ने एक नया फीचर पेश किया है, जिसके तहत गलती से डिलीट किए गए मैसेज को अनडू किया जा सकता है। जी हां, वॉट्सऐप ने सोमवार को नए ‘Accidental Delete’ फीचर की शुरुआत की है, जो एक नई सुरक्षा परत की तरह काम करती है।

इस तरह ये नया फीचर करता है काम

जानकारी के अनुसार, कंपनी ने एक बयान में बताया कि जब आप किसी गलत व्यक्ति या ग्रुप में मैसेज भेज देते हैं और गलती से ‘डिलीट फॉर एव्रीवन’ (Delete For Everyone) के बजाय ‘डिलीट फॉर मी’ (Delete For Me) पर क्लिक कर देते है, तो उन्हें समस्या हो सकती है। कंपनी ने इसी समस्या को हल करने के लिए, ‘Accidental Delete’ फीचर को पेश किया है।

ये फीचर गलती से हटाए गए मैसेज को पांच-सेकंड की विंडो दे कर यूजर्स की मदद करेगा और इसे ‘डिलीट फॉर मी’ से ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ पर क्लिक करने देगा।

देता है मैसेज को Undo करने की सुविधा

आपको बता दें कि ये फीचर यूजर्स को हटाए गए एक मैसेज को जल्दी से Undo करने के लिए कुछ सेकेंड देती है। वहीं, ये फीचर एंड्रॉयड और आईफोन उपकरणों पर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

इस फीचर को भी किया लॉन्च

पिछले महीने, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने भारत में एक नए ‘मैसेज योर सेल्फ’ (Message Your Self) सुविधा के लॉन्च की घोषणा की। ये नोट्स, रिमाइंडर और अपडेट भेजने के लिए आपको अपने खुद के नंबर पर मैसेज करने देता है। इस सुविधा के साथ, यूजर वॉट्सऐप पर अपनी टू-डू लिस्ट को भी मैनेज करने के लिए नोट्स, रिमाइंडर, शॉपिंग लिस्ट जैसे मैसेज भेज सकते है।

Tags:

latest news in hindimetatech newsTech News In Hinditechnology hindi newsTechnology NewsTechnology News in HindiWhatsappwhatsapp messagewhatsapp new featureमेटावॉट्सऐपवॉट्सऐप अपडेट

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT