व्हाट्सएप पर करें ये खास सेटिंग 

 क्या आपने व्हाट्सएप के साथ आंखों पर जोर पड़ना महसूस किया है? क्या आपने कभी महसूस किया कि वॉट्सऐप का इस्तेमाल रात में तेज ब्राइटनेस के साथ करना आंखों को थका रहा है। अगर हां तो ये व्हाट्सएप की एक खास सेटिंग आपके लिए ही है। आपको बता दें कि व्हाट्सएप एक अपडेट उनके लिए लाया गया है जिन्हें ब्राइटनेस से परेशानी होती है।  वॉट्सऐप पर यूजर्स के लिए कई तरह की सुविधा मिलती है। इन्हीं सुविधा में से एक डिस्प्ले थीम को लेकर मिलती है। आप वॉट्सऐप पर अपनी जरूरत के मुताबिक, एक सही थीम को चुन सकते हैं।

रात होते ही हो जाएगा नाइट मोड ऑन 

वॉट्सऐप पर डार्क मोड का ऑप्शन मिलता है। एक बार आप वॉट्सऐप की थीम डार्क कर दें तो यह रात के समय वॉट्सऐप का इस्तेमाल काफी हद तक आसान बना देता है। स्क्रीन से चमकती तेज लाइट आंखों पर असर नहीं डालेगी। इसकी जगह वॉट्सऐप का इस्तेमाल वाइट की जगह ब्लैक बैकग्राउंड के साथ कर सकेंगे। अब आपको ये अपनेफोन के सेटिंग पर जाकर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि व्हाट्सएप फीचर ही ऐसा लाया है।

क्या होता है NOTA, भारत में सबसे ज़्यादा नोटा पर वोट पड़ने पर क्या होगा?-Indianews

बस ये सेटिंग करनी होगी ऑन

  • सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
  • अब टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब Settings पर टैप करना होगा।
  • अब Chats पर आना होगा।
  • अब Theme पर क्लिक करना होगा।
  • अब Dark, Light या System Default में से डार्क मोड को चुनना होगा।