ADVERTISEMENT
होम / ऑटो-टेक / Whatsapp New Crypto Transaction Feature अब क्रिप्टोकरेंसी के जरिए भी कर सकेंगे पेमेंट

Whatsapp New Crypto Transaction Feature अब क्रिप्टोकरेंसी के जरिए भी कर सकेंगे पेमेंट

BY: Sameer Saini • LAST UPDATED : December 11, 2021, 2:16 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Whatsapp New Crypto Transaction Feature अब क्रिप्टोकरेंसी के जरिए भी कर सकेंगे पेमेंट

Whatsapp New Crypto Transaction Feature

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Whatsapp New Crypto Transaction Feature वॉट्सएप भारत ही नहीं पूरे विश्व की सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली और लोकप्रिय मैसेजिंग एप है। कंपनी अपनी सिक्योरिटी के लिए जानी जाती है। वॉट्सएप में एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन देखने को मिलती है। कंपनी समय समय पर इसमें बदलाव करती रहती है।

वहीं वॉट्सएप पिछले कुछ महीनों से अपने नये अपडेट्स के जरिए अपने यूजर्स के लिए कई सारे बदलाव कर रहा है और उन्हें नये-नये फीचर्स दे रहा है। इन फीचर्स में WhatsApp Payments भी शामिल है। हाल ही में, वॉट्सएप के इस फीचर में कुछ नया ऐड किया गया है जिससे वॉट्सएप पर पेमेंट्स करना और आसान हो गया है। आइए जानते है इस फीचर में हुए कुछ ख़ास बदलावों के बारे में। (Whatsapp New Crypto Transaction Feature)

क्रिप्टोकरेंसी के जरिए भी कर सकेंगे पेमेंट (Whatsapp New Crypto Transaction Feature)

Whatsapp New Crypto Transaction Feature

Whatsapp New Crypto Transaction Feature

वॉट्सएप ने हल ही में अपने नए अपडेट के जरिए यूनाइटेड स्टेट्स के कुछ यूजर्स के लिए एक खास पेमेंट्स फीचर को जारी कर दिया है जिसमें वो चैट्स पर अब क्रिप्टोकरेंसी के जरिए भी पेमेंट्स किए जा सकते हैं। इस मैसेजिंग ऐप ने यूएस के एक डिजिटल वॉलेट ऐप, Novi से हाथ मिला लिए हैं जिसके बाद अब यूजर्स वॉट्सएप पर यूएस डॉलर वाली क्रिप्टोकरेंसी, Pax Dollars (USDP) से पेमेंट्स कर सकते हैं।

मैसेज भेजने जितना आसान हुआ वॉट्सएप पेमेंट (Whatsapp New Crypto Transaction Feature)

वॉट्सएप पर अब पैसे भेजने और भी आसान हो गए है इस बात की जानकारी नोवी की सीईओ, Stephane Kraisel ने ट्वीट कर दी और साथ ही उन्होने बताया की अब यूजर्स के लिए वॉट्सएप पर पैसे भेजना अब एक मैसेज भेजने जैसा आसान हो गया है। इसके अलावा डिजिटल पेमेंट्स ऐप नोवी की मदद से अब वॉट्सएप पर चैट्स के जरिए पैसे आसानी से भेजे या लिए जा सकते हैं।

ऐसे करें इस फीचर का इस्तेमाल (Whatsapp New Crypto Transaction Feature)

  • सबसे पहले वॉट्सएप खोलें और फिर जिस कॉन्टैक्ट को आप पैसे भेजना चाहते हैं, उसकी विंडो खोलें।
  • अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो चैट बॉक्स के बगल वाले ‘अटैच’ आइकन पर क्लिक करें और अगर आप iPhone
  • यूजर हैं तो चैट बॉक्स में दिए ‘प्लीस’ आइकन को सिलेक्ट करें।
  • जो भी मेनू खुलेगा उसमें ‘पेमेंट्स’ के ऑप्शन पर जाएं और फिर जितने पैसे भेजना हैं वो डालकर पैसे भेज दें।

ख़ास बात यह है की नोवी आपसे पैसे भेजने का कोई भी एडिश्नल चार्ज या फीस नहीं लेगा और इस प्लेटफॉर्म को यूज करने पर भी आपके चैट्स के एंड-टू-एंड इन्क्रिप्शन और प्राइवेसी में कोई बदलाव नहीं आएगा। (Whatsapp New Crypto Transaction Feature)

Also Read : WhatsApp Pay में रजिस्टर करने का ये है सबसे आसान तरीका

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT