WhatsApp New Feature: दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्स्ऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है। बताया जा रहा है कि नए फीचर का लाभ Windows, Android और iOS तीनों यूजर्स ही उठा सकते हैं। आइए इस खबर के माध्यम से हम जानते हैं कि कंपनी क्या नया फीचर लेकर आई है।
मालूम हो Windows यूजर्स लंबे वक्त से शिकायत कर रहे थे कि उन्हें वॉट्सऐप कॉलिंग का ऑप्शन नहीं मिलता है। केवल एंड्रॉयड और iOS यूजर्स ही वॉयस और वीडियो कॉलिंग का लाभ उठा रहे थे। लेकिन एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को WhatsApp Web पर ये ऑप्शन नहीं मिलता था। इन्हीं सब बातो को ध्यान में रखते हुए Meta ने वॉट्स्ऐप का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है, जिसमें यूजर्स को विंडोज पर भी WhatsApp Calling की सुविधा मिलेगी।
इस फीचर की मदद से यूजर्स अब लैपटॉप पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। किसी ग्रुप वीडियो कॉल में आप 8 लोगों को जोड़ सकते हैं। इसके अलावा 32 लोगों के साथ डेस्कटॉप से ऑडियो कॉल कर सकते है। लेकिन फिलहाल ये फीचर वेब वर्जन पर नहीं मिलेगा।
इस फीचर की जानकारी देते हुए Mark Zuckerberg ने लिखा, ‘विंडोज के लिए नया वॉट्सऐप ऐप लॉन्च कर रहा हूं। अब आप 8 लोगों को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड वीडियो कॉल्स और 32 लोगों को ऑडियो कॉल इस ऐप की मदद से कर सकते हैं।’
मालूम हो वॉट्सऐप का मालिकाना अधिकार अब Meta के पास है। मेटा ने इस फीचर पर कहा, ‘नई मल्टी-डिवाइस कैपेबिलिटी को इंट्रोड्यूस करते हुए, हमने यूजर्स के फीडबैक को सुना है और इसकी लोडिंग को तेज करने के लिए बदलाव किए हैं। नए ऐप में डिवाइसेस की बेहतर सिंकिंग, लिंक प्रीव्यू और स्टिकर्स जैसे नए फीचर्स भी मिलेंगे।’ कंपनी ने बताया कि वह अपनी लिमिट्स को वक्त के साथ आगे बढ़ाती रहेगी, जिससे यूजर्स हमेशा अपने दोस्तों और फैमिली से कनेक्ट रह सकेंगे।
ये भी पढ़े: देशभर में कल मनाया गया ‘अर्थ ऑवर डे’, एक घंटे के लिए अंधेरे में डूबा भारत
PM Modi Ram Bhajan In Guyana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (21 नवंबर) को गुयाना…
Home Remedies For Piles: खराब खान-पान की वजह से पेट खराब रहने लगता है। जब…
Benjamin Netanyahu on ICC Warrant: इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने गाजा में कथित युद्ध अपराधों…
Hunger Crisis in Canada: कभी सपनों की दुनिया माना जाने वाला कनाडा आज गंभीर आर्थिक…
Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पाकिस्तान के खिलाफ…