होम / WhatsApp: अब ऐसा दिखेगा वॉट्सऐप, होंगे बड़े बदलाव, रंग, UI सब होगा न्यू

WhatsApp: अब ऐसा दिखेगा वॉट्सऐप, होंगे बड़े बदलाव, रंग, UI सब होगा न्यू

Reepu kumari • LAST UPDATED : September 28, 2023, 11:40 am IST

India News (इंडिया न्यूज), WhatsApp : चैटिंग ऐप वॉट्सऐप के आज अनगिनत यूजर्स हैं। वाट्सऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जल्द ही एक और नया बदलाव कंपनी की ओर से किया जाने वाला है। बता दें कि कंपनी की ओर से इंटरफेस का डिजाइन बदला जाएगा।  बदलाव  WhatsApp के डिजाइन के साथ कलर में भी किया जाएगा। कुछ दिन बाद ही WhatsApp आपको ग्रीन कलर में नहीं दिखेगा। इसके साथ ही मेटा WhatsApp के कुछ मेन्यू में भी चेंजेज कर सकती है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार WhatsApp मैसेजिंग ऐप के यूआई में भी कई बदलाव होने वाले हैं। जिसके तहत नेविगेशन बार जैसे स्टेटस, चैट और अन्य टैब को WhatsApp के नीचे की तरफ शिफ्ट कर जाएगा। वहीं WhatsApp ने कम्यूनिटी टैब को एक नई प्लेस दी है। आपको ऐप के ऊपर के हिस्से पर ग्रीन कलर नहीं दिखेगा।

ग्रीन कलर होगा गायब

रिपोर्ट पर एक नजर डालें तो WhatsApp में कई बदलाव होने वाले हैं जैसे;

  •  इसमें आपको ग्रीन कलर नजर आएगा। लेकिन हल्के रंग में रहेगा।
  • जान लें कि एंड्रॉइड ऐप में नीचे की तरफ जो WhatsApp लिखा होता है। उसे कंपनी व्हाइट की जगह ग्रीन करने वाली है।
  • मैसेज बटन राइट साइड नीचे की ओर हो जाएगा।
  • ऊपर की तरफ कुछ फिल्टर बटन्स आ जाएंगे जिनमें ऑल, अनरीड, पर्सनल और बिजनेस होंगे।
  •  फिल्टर के जरिए आप मैसेजेज को ढूंढना आसान हो जाएगा।
  • WhatsApp ऐप के टॉप पर एक प्रोफाइल आइकन भी एड कर दिया गया है।
  • आपको टॉप पर सर्च बार आइकन के साथ-साथ कैमरा आइकन दिखेगा।
  • WhatsApp का नया रिडिजाइन एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.23.13.16 के साथ आया है।
  • नए यूआई फीचर अपडेट में मैटेरियल डिजाइन 3 यूआई दिया गया है।

जान लें कि WhatsApp में कई अन्य बदलाव भी किए जा सकते हैं। एक बार जब बीटा वर्जन में सभी बदलाव हो जाएंगे। सभी टेस्ट सही रहेंगे तब  WhatsApp के स्टेबल वर्जन में रोलआउट कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT