होम / ऑटो-टेक / Whatsapp ने शुरू किया 'स्वच्छ यूजर्स अभियान' : भारत में बंद किए 23 लाख अकाउंट, जानिए क्यों हर भारतीय का अकाउंट खंगाल रहा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

Whatsapp ने शुरू किया 'स्वच्छ यूजर्स अभियान' : भारत में बंद किए 23 लाख अकाउंट, जानिए क्यों हर भारतीय का अकाउंट खंगाल रहा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : December 1, 2022, 5:01 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Whatsapp ने शुरू किया 'स्वच्छ यूजर्स अभियान' : भारत में बंद किए 23 लाख अकाउंट, जानिए क्यों हर भारतीय का अकाउंट खंगाल रहा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : मेटा स्वामित्व वाली व्हाट्सएप ने आईटी नियम 2021 तहत यूजर्स के 23,24,000 लाख अकाउंट्स को बंद कर दिया. इसकी वजह इन अकाउंट्स का फर्जी होना था। इनकी पहचान व्हाट्सएप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत ज्यादा मैसेज शेयर किए जाने पर की है। बंद किए जाने वाले सभी व्हाट्सएप खाते भारतीय यूजर्स के हैं।

दरअसल, हाल ही में मेटा की व्हाट्सएप कंपनी ने एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में कंपनी ने दावा किया कि उन्होंने 23,24,000 व्हाट्सएप खातों को बंद कर दिया है। यह सभी खाते 1 से 31 अक्टूबर के बीच बंद किए गए हैं। इनमें 8,11,000 खातों को सक्रिय रूप से ब्लॉक किया गया है। व्हॉट्सएप मैसेजिंग एप को अक्टूबर माह में भारत से 701 शिकायतें मिली थी। इन पर कार्रवाई कर कंपनी ने आईटी एक्ट 2021 के नियम अनुसार महीने की एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें हमने 2.3 मिलियन अकाउंट्स को बंद कर दिया गया है।

हर माह पेश करनी होती है रिपोर्ट

आपको बात दें, आईटी नियम 2021 के अनुसार, 50 लाख से ज्यादा यूजर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कंपनी को हर माह एक रिपोर्ट पेश करनी होगी। इस नियम को आईटी मंत्रालय ने डिजिटल नागरिक अधिकारों के तहत खुले, सुरक्षित, विश्वसनीय और जवाबदेह इंटरनेट की दिशा में इन संशोधनों को अधिसूचित किया है। इसमें कंपनियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई भी फर्जी या अफवाह भरी चीजें डालने पर उनके अकाउंट्स पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

भारत में 400 मिलियन लोग करते हैं व्हाट्सएप का इस्तेमाल

जानकारी दें, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के भारतीय यूजर्स की संख्या 40 करोड़ से अधिक है। इसमें लगातार बढ़ोतरी दिखाई दे रही है। इसबीच कंपनी सोशल मीडिया पर एक ही मैसेज को ज्यादा बार शेयर करने से लेकर फर्जी और अफवाह फैलाने वाले अकाउंट्स पर नजर रख रही है। इनकी रिपोर्ट तैयार कर बंद किया जा रहा है।

Tags:

Whatsapp

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT