India News (इंडिया न्यूज), Car Insurance: आमतौर पर चुहे गाड़ी में घुसते हैं हैं लेकिन जब एक बार घुस जाते हैं तो आफत आ जाती है। एक बार चूहे गाड़ी में घुस जाएं तो ये आसानी से नहीं जाते है और फिर चीजों को काटना शुरू कर देते है। चूहे हमारी गाड़ी में घुसकर नुकसान पहुंचा सा सकते है। ऐसे में हमारे पास एक ऐसा इंश्योरेंस होने की जरूरत है जो चूहों के गाड़ी को नुकसान पहुंचाने पर भी काम आए।
ऐसे में जब हम गाड़ी का इंश्योरेंस करवाते हैं तो उनमें इस तरह की कोई सुविधा प्रोवाइड नहीं होती है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे इंश्योरेंस के बारे में बताने जा रहा हैं जिससे इस परेशानी से निजात पा सकते हैं। इंश्योरेंस का नाम है रैट बाइट कवर। यह एक ऐसी बीमा पॉलिसी है जो चूहा के कारण आपके गाड़ी में हुए नुकसान को कवर करती है।
बता दें, रैट बाइट कवर एक ऐसा इंश्योरेंस टर्म है जिससे खासतौर पर कार के परचेज के समय लिया जाता है। ये इंश्योरेंस दो प्रकार के होते है। पहले प्रकार में कंपनी उस डैमेज को कवर करती है जो किसी और के पालतू जानवर की वजह से हुआ हो। दूसरा अगर आपके घर में चूहा आपकी कवर को क्षति पहुंचता है तो इंश्योरेंस कंपनी उसके लिए भुगतान करेगी।
IPhone को टक्कर देने के लिए आया Oppo F27 Pro+ 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स
Rat Bite Cover लेने की जरूरत कई कारणों से होती है। उदाहरण के लिए हम जिस जगह रहते हैं वहां इस बात की संभावना हो सकती है कि आसपास बहुत चूहे हो। चूहे कार की वायरिंग काट सकते हैं जिससे कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। वायरिंग काटने से इंजन काम करना बंद कर देगा या फिर इंजन से धुआं आना शुरू कर देगा। Rat Bite Cover इंश्योरेंस अगर आपके पास होगा तो चूहों के आपके कार को डैमेज पहुंचाने पर हुए सारे नुकसान का भुगतान बीमा कंपनी करेगी।
रैट बाइट कवर चूहे के द्वारा नुकसान किए गए कार को मरम्मत करने में लगी लागत को कवर करता है। कार खरीदने पर इस तरह के कवर को दिया जाता है।
Rolls Royce Arcadia Droptail है दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत जान हो जाएंगे हैरान
BJP Leader: भाजपा तमिलनाडु की खेल एवं कौशल विकास सेल की सचिव अलीशा अब्दुल्ला ने…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…
India News HP(इंडिया न्यूज),Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश की राजनीति बीजेपी के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन…
Anil Deshmukh: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी (शरद पवार) नेता अनिल देशमुख की कार…
Pakistan Pollution News: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के दो शहरों लाहौर और मुल्तान में पूरी…
India News RJ(इंडिया न्यूज), Naresh Meena Case Update: राजस्थान में नरेश मीना द्वारा एसडीएम को…