India News ( इंडिया ), Action of X : सोशल मीडिया कंपनी एक्स (पूर्व ट्विटर) ने 26 जुलाई से 25 अगस्त के डेट में भारत के 12 लाख से अधिक एकाउंट्स पर रोक लगाई है। ऐस एक्स द्वारा इसलिए किया गया क्योंकि यह यूजर्स बनाए गये नियमों का उल्लंघन किये थे ।
बता दें कि, एक्स को शिकायत निवारण तंत्र के माध्यम से 1,467 शिकायत प्राप्त हुई थीं। जिसके बाद एक्स ने 78 शिकायतों पर कार्रवाई (Action of X) की। वहीं भारत से 1,267 शिकायतें दुर्व्यवहार, 62 घृणित आचरण व 43 बाल यौन शोषण और 27 गोपनीयता उल्लंघन को लेकर की गई थी।
एक्स की तरफ से कहा गया है कि, बाल यौन शोषण, नग्नता और आतंकवाद को बढ़ावा देने जैसे कंटेंट पर सख्ती से कदम उठाया गया है। एक महीने के अंदर एक्स की तरफ से करीब 12 लाख 82 हजार अकांउट के उपर कार्रवाई की गई है।
एक्स ने बुधवार को कर्नाटक हाईकोर्ट को जानकारी दिया है कि, उसने 10 अगस्त को खंडपीठ के आदेश के बाद 25 लाख रुपये जमा कर लिए हैं। वहीं कंपनी ने 14 अगस्त तक 50 लाख रुपये जमा करने व 30 जून के एकल न्यायाधीश के आदेशों को चुनौती दी थी। खंडपीठ ने 10 अगस्त को एक्स प्लेटफार्म को आधी राशि जमा करने का निर्देश दिया था।
ट्विटर की कमान संभालने के बाद ही एलन मस्क ने कई बड़े बदलाव किए हैं। पहले तो उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) में कार्य कर रहे कर्मचारियों पर कार्रवाई किया और उन्हें बर्खास्त किया था। उसके बाद एलन मस्क ने X (पूर्व ट्विटर) यूजर्स के लिए सब्सक्रिप्शन योजना शुरू कर दिया। जिसके बाद कुछ दिनों पहले ही ट्विटर का नाम बदलते हुए एक्स कर दिया।
यह भी पढ़ें:-
India News (इंडिया न्यूज),Saudi Arabia:दुनिया भर में 1.8 बिलियन से ज़्यादा मुसलमान रहते हैं। जो…
India News (इंडिया न्यूज),Baba Venga dangerous prediction:अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी जीत…
India News MP (इंडिया न्यूज़),MP Protest: कोरोना काल के बाद 1 बार फिर भोपाल में…
India News (इंडिया न्यूज),Prime Minister Justin Trudeau:कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के सुर बदलते नजर…
मिल गई पुरुषो की कमज़ोरी दूर करने वाली देसी चीज़, बिना घबराए ऐसे करे इस्तेमाल
India News (इंडिया न्यूज),UP:उत्तर प्रदेश के इटावा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने…