India News ( इंडिया ), Action of X : सोशल मीडिया कंपनी एक्स (पूर्व ट्विटर) ने 26 जुलाई से 25 अगस्त के डेट में भारत के 12 लाख से अधिक एकाउंट्स पर रोक लगाई है। ऐस एक्स द्वारा इसलिए किया गया क्योंकि यह यूजर्स बनाए गये नियमों का उल्लंघन किये थे ।
ऐसे शिकायतों पर की गई थी कार्रवाई
बता दें कि, एक्स को शिकायत निवारण तंत्र के माध्यम से 1,467 शिकायत प्राप्त हुई थीं। जिसके बाद एक्स ने 78 शिकायतों पर कार्रवाई (Action of X) की। वहीं भारत से 1,267 शिकायतें दुर्व्यवहार, 62 घृणित आचरण व 43 बाल यौन शोषण और 27 गोपनीयता उल्लंघन को लेकर की गई थी।
एक्स ने कही ये बात
एक्स की तरफ से कहा गया है कि, बाल यौन शोषण, नग्नता और आतंकवाद को बढ़ावा देने जैसे कंटेंट पर सख्ती से कदम उठाया गया है। एक महीने के अंदर एक्स की तरफ से करीब 12 लाख 82 हजार अकांउट के उपर कार्रवाई की गई है।
एक्स को आधी राशि जमा करने का दिया गया था निर्देश
एक्स ने बुधवार को कर्नाटक हाईकोर्ट को जानकारी दिया है कि, उसने 10 अगस्त को खंडपीठ के आदेश के बाद 25 लाख रुपये जमा कर लिए हैं। वहीं कंपनी ने 14 अगस्त तक 50 लाख रुपये जमा करने व 30 जून के एकल न्यायाधीश के आदेशों को चुनौती दी थी। खंडपीठ ने 10 अगस्त को एक्स प्लेटफार्म को आधी राशि जमा करने का निर्देश दिया था।
एलन मस्क ने एक्स (X) में किये कई बदलाव
ट्विटर की कमान संभालने के बाद ही एलन मस्क ने कई बड़े बदलाव किए हैं। पहले तो उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) में कार्य कर रहे कर्मचारियों पर कार्रवाई किया और उन्हें बर्खास्त किया था। उसके बाद एलन मस्क ने X (पूर्व ट्विटर) यूजर्स के लिए सब्सक्रिप्शन योजना शुरू कर दिया। जिसके बाद कुछ दिनों पहले ही ट्विटर का नाम बदलते हुए एक्स कर दिया।
यह भी पढ़ें:-
- कैसे हुए आईफोन की शुरुआत, यूजर्स क्यों है इसके दीवाने जानिए
- लॉन्च हुआ आईफोन 15, कीमत कम और फीचर्स दमदार
- मॉडुलर अल्ट्रा वॉच ने कर ली धमाकेदार एंट्री, जानें क्या कुछ है खास