इंडिया न्यूज़, Gadget News :- Xiaomi ने अपने नए स्मार्ट बैंड शिओमी स्मार्ट बैंड 7 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी के नए बैंड को Xiaomi Smart Band 6 का अपग्रेडेड वेरिएंट कहा जा सकता है। बैंड 7 काफी कमाल के फीचर्स के साथ लॉन्च किया गए है। Xiaomi का नया स्मार्ट बैंड बड़े डिस्प्ले के साथ आता है। यह स्वास्थ्य और फिटनेस से संबंधित फीचर्स प्रदान करता है। बैंड 7 के आने वाले हफ्तों में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है। जब तक हम Xiaomi स्मार्ट बैंड 7 की इंडिया में लॉन्च डेट की प्रतीक्षा करते है। आइये जानते है शिओमी स्मार्ट बैंड 7 स्पेसिफिकेशन्स, कीमत, फीचर्स और अन्य डिटेल्स।
बैंड 7 में 1.62 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 490×192 पिक्सल है। यह ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (एओडी) के सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने ब्लड-ऑक्सीजन (SpO2) ट्रैकिंग के लिए भी सपोर्ट जोड़ा है, जो लेवल 90 % से नीचे जाने पर यूजर को इसकी सूचना देगा। 110 से अधिक स्पोर्ट्स मोड हैं, जिनमें से कुछ ऑटो-डिटेक्शन सपोर्ट के साथ आते हैं।
यह बैंड 7 कई हेल्थ फीचर्स को भी सपोर्ट करता है जैसे कि 24×7 हृदय गति की निगरानी, नींद पर नज़र रखना, तनाव पर नज़र रखना, आदि। यह एक बार चार्ज करने पर 14-दिन की बैटरी प्रदान करने का दावा करता है। स्मार्ट बैंड टू-पिन मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आता है। अंत में, स्मार्ट बैंड को पानी से भी कोईं खतरा नहीं है क्योकि यह डिवाइस 5ATM तक वॉटर रेजिस्टेंट है।
शिओमी ने यूरोप में बैंड 7 लॉन्च कर दिया है। बैंड 7 के नॉन-एनएफसी वेरिएंट को €59.99 (करीब 4950 रुपये) में लॉन्च किया गया है। बैंड 7 की भारतीय कीमत यूरोपीय कीमत से काफी कम होने की उम्मीद की जा रही है। बैंड 7 €49.99 (लगभग 4,100 रुपये) की शुरुआती कीमत पर खरीदने के लिए भी उपलब्ध है। इस नए बैंड में चार कलर ऑप्शन – ऑरेंज, ब्लैक, नियॉन ग्रीन और ब्लू प्रदान किये गए है। इसमें पिल शेप्ड बॉडी दी गई है।
ये भी पढ़े : iQOO 10 सीरीज जुलाई में हो सकती है लॉन्च, सीरीज के दोनों फ़ोन्स की स्पेसिफिकेशन्स हुई लीक
ये भी पढ़े : स्नैपड्रैगन 8cx Gen 2 के साथ Xiaomi Book S 2-in-1 लैपटॉप लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit Encounter: आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की गूंज सोमवार को…
Today Rashifal of 24 December 2024: 24 दिसंबर का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से विभिन्न राशियों…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…
India News (इंडिया न्यूज),Sirohi News: सिरोही में खेत में छिपाकर रखी गई लगभग 12 लाख…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान में नशे के खिलाफ अभियान और आंदोलन चल रहे…