होम / ऑटो-टेक / Maruti ने लॉन्च की CNG वर्जन में Baleno और XL6, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

Maruti ने लॉन्च की CNG वर्जन में Baleno और XL6, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : October 31, 2022, 10:45 pm IST
ADVERTISEMENT
Maruti ने लॉन्च की CNG वर्जन में Baleno और XL6, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

Maruti Suzuki Baleno and XL6 CNG Cars.

Maruti Suzuki Baleno and XL6 CNG: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने सोमवार को एक बड़ा ऐलान किया है। बता दें कि कंपनी ने अपनी Nexa डीलरशिप पर बिकने वाली पहली सीएनजी गाड़ियां लॉन्च कर दी है। ये दोनों गाड़ियां Maruti Baleno CNG और Maruti XL6 CNG हैं। यानी अब आप कंपनी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो और 7 सीटर कार XL6 का सीएनजी वर्जन में खरीद सकते हैं। जी हां, सीएनजी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करना चाहती है।

सिर्फ इतनी है इसकी कीमत

आपको बता दें कि कंपनी ने बलेनो सीएनजी की शुरुआती कीमत 8.28 लाख रुपये रखी है। ये कीमत गाड़ी के डेल्टा वेरिएंट की रहेगी। जबकि इसके टॉप जेटा वेरिएंट की कीमत 9.21 लाख रुपये है। जबकि XL6 CNG को केवल Zeta वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत ₹12.24 लाख (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) बताई गई हैं।

मारुति के पास हुए कुल 12 सीएनजी मॉडल्स

बता दें कि इन दोनों गाड़ियों के साथ मारुति के पास अब कुल 12 सीएनजी मॉडल्स हो गए हैं। इसके अलावा कंपनी सेलेरियो, वैगनआर, ऑल्टो 800, डिजायर, स्विफ्ट, अर्टिगा, ईको जैसी गाड़ियों में पहले से सीएनजी ऑफर कर रही है। इसके साथ कंपनी पहले से अपनी 7 सीटर कार Ertiga में भी सीएजनी किट ऑफर करती थी।

इंजन और पावर

साथ ही बता दें कि बलेनो और XL6 दोनों को हाल ही में अपडेट किया गया था। इनके एक्सटीरियर को बदलने के साथ कंपनी ने फीचर्स की लिस्ट को भी अपडेट किया था। इसमें 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, 9-इंच डिजिटल टचस्क्रीन, अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि शामिल हैं। जहां बलेनो 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आती है। वहीं XL6 में 1.5-लीटर K सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है।

Tags:

maruti suzukiमारुति सुजुकी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT