ADVERTISEMENT
होम / बिहार / बिहार कैबिनेट की बैठक में 9 एजेंडों पर लगी मुहर, अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के लिए 107 करोड़

बिहार कैबिनेट की बैठक में 9 एजेंडों पर लगी मुहर, अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के लिए 107 करोड़

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : November 19, 2024, 6:46 pm IST
ADVERTISEMENT
बिहार कैबिनेट की बैठक में 9 एजेंडों पर लगी मुहर, अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के लिए 107 करोड़

India News  (इंडिया न्यूज़),Nitish Cabinet Meeting: CM नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज यानी की मंगलवार 19 नवंबर को कैबिनेट बैठक हुई। वहीं इस बैठक में 9 एजेंडों पर मुहर लगी। आज की बैठक में खास बात यह रही कि देश में इन दिनों ‘बंटोगे तो कटोगे’ की राजनीति हो रही। अल्पसंख्यक समाज को लेकर हर दिन विवादित बयान सामने आ रहे हैं। इस बीच CM नीतीश कुमार ने बिहार के अल्पसंख्यक समाज के लोगों के लिए 100 करोड़ से अधिक की योजना को कैबिनेट में पास किया।

भवन निर्माण विभाग बनाएगा

इसके तहत बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजनान्तर्गत पटना के मसौढ़ी अंचल नूरा में योजना की स्वीकृति मिली। इसके अंतर्गत 560 आवासन क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए 56,65,42000 रुपये की स्वीकृति। आपको बता दें कि इस आवासीय विद्यालय को भवन निर्माण विभाग बनाएगा।

सेवा लेने की स्वीकृति मिली

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजनान्तर्गत पश्चिम चंपारण (बेतिया) के चनपटिया अंचल में 560 आवासन क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण के लिए 50,47,74000 रुपये की स्वीकृति कैबिनेट से मिली है। इसके अलावा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से संचालित बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों के छात्र/छात्राओं को आवासन की अवधि में भोजन, जलपान की व्यवस्था, पोशाक की आपूर्ति, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई तथा वस्त्रों की धुलाई का कार्य निर्धारित दरों में जीविका से सेवा लेने की स्वीकृति मिली है।

शादी का झांसा देकर अलग-अलग होटल में करता था…गर्भवती होने पर किया ये कांड, जानें पूरा मामला

Tags:

biharBreaking India NewsIndia newslatest india newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT