India News(इंडिया न्यूज),Bihar News: मुजफ्फरपुर के SKMCH मेडिकल कॉलेज में डिलीवरी के लिए भर्ती 1 प्रसूता की मौत के बाद मृतका के परिजनों ने जमकर बवाल और हंगामा किया। इस दौरान में पूरे अस्पताल में अफरा-फतरी की स्थिति बन गई। मामले में घर वालो का कहना है कि ऑपरेशन करने वाले स्टॉफ और कर्मियों की लापरवाही से मरीज की मृत्यु हो गई है। इस दौरान में गर्भ में पल रहे मासूम की मौत हो गई है। जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे SKMCH की पुलिस ने हंगामा कर रहे घर वालो को समझा बुझाकर मामला शांत कराया है। मामले में SKMCH की प्रशासन को अवगत कराया है।
मेडिकल कॉलेज की MCH में भर्ती थी
मुजफ्फरपुर में कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर की रहने वाली अंजली खातून पिछले 4 दिनों से डिलीवरी के लिए मेडिकल कॉलेज की MCH में भर्ती थी। बुधवार को ऑपरेशन होना था। देर रात अचानक ही हालत गंभीर होता हुआ देख उसको ओटी में एडमिट कराया गया और उसी दौरान कार्डियक अटैक आने से उसकी स्थिति और गंभीर हो गई। उसके बाद उसे ICU में भर्ती कराया गया था और उसी दौरान मृत्यु हो गई।
स्टॉफ पूरी तरह से जिम्मेदार है
मौत की सूचना मिलते ही घर वालो का आक्रोश फूट पड़ा और अस्पताल में हंगामा और बवाल किया। इस दौरान अस्पताल के कर्मी वहां से फरार हो गए। मृतका अंजली खातून के घर वालो का आरोप है कि हम लोग लगातार ऑपरेशन करने के लिए कह रहे थे। लेकिन वहां के स्टॉफ और इनको समझ नहीं रहे थे और जब अधिकतर हालत गंभीर हुई तो ले गए और इसके कारण से उसकी और बच्चे की मौत हो गई है। हम पिछले 4 दिन से डिलीवरी के लिए भर्ती हुए थे। हमारे परिवार के महिला और 1 बच्चे की मृत्यु हुई है, इसके लिए यहां का स्टॉफ पूरी तरह से जिम्मेदार है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.