संबंधित खबरें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं की पटना जंक्शन पर उमड़ी भीड़! AC बोगी में जनरल यात्रियों का कब्जा
मौसम ने ली अचानक पलटी, बिहार में घने कोहरे का अलर्ट, जानें कहां- कहां है इसका असर
BRABU में सरस्वती पूजा के नाम पर चंदा मांगने पर मचा बवाल,खिड़की के शीशे तोड़े
पटना में बीआईटी मेसरा के छात्र ने की सुसाइड, हॉस्टल में फंदे से लटकी मिली लाश
9 महीने वाले लव मैरिज का अंत, 16 जनवरी से गायब थी युवती
बेटे का प्रेम विवाह पिता के लिए पड़ा भारी! घर के दरवाजे पर मारी गोली,मामले की जांच में जुटी पुलिस
India News (इंडिया न्यूज), Lalan Singh: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव और आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर हमला बोला है। पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान ललन सिंह ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम को लेकर विपक्ष को बोलने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार 20 साल से बिहार की सेवा कर रहे हैं और हर जिले का दौरा कर विकास के कामों को आगे बढ़ा रहे हैं। ये लोग (तेजस्वी यादव) सिर्फ बातें बनाते हैं।”
ललन सिंह ने तेजस्वी के आलोचनात्मक बयानों को नकारते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काम बोलता है और उनकी नीतियों से ही बिहार में विकास हो रहा है। मंत्री ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव को अपने काम पर ध्यान देना चाहिए, न कि सिर्फ बयानबाजी करने पर।इसके बाद ललन सिंह ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी का “खाता बंद होने वाला है।” उन्होंने आरोप लगाया कि AAP ने दिल्ली के लोगों से वोट लिया, लेकिन उन्हें कोई सुविधा नहीं दी।
Patna, Bihar: Union Minister Rajiv Ranjan (Lalan) Singh says, "…Despite governing for 20 years, Nitish Ji is still overseeing district-level governance and working on the remaining development tasks. Nitish Ji is a doer, while these people are just story-makers, and they will… pic.twitter.com/rINUdkLHn7
— IANS (@ians_india) January 27, 2025
“पूर्वांचल के लोग दिल्ली की कॉलोनियों में पानी भरते देख रहे हैं, लेकिन AAP ने उनका कोई ध्यान नहीं रखा।” उन्होंने कहा कि AAP सिर्फ बात बनाती है और खुद माल बनाती है। साथ ही, जब उनसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने के बारे में पूछा गया, तो ललन सिंह ने कहा कि यह उनके व्यक्तिगत विचार हैं, और इसमें कोई बुरी बात नहीं है।
ललन सिंह ने मोकामा गोलीकांड को लेकर भी विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, “जब तेजस्वी के पिता लालू यादव की सरकार थी, तब क्या बिहार में कानून-व्यवस्था दुरुस्त थी?” उन्होंने आरोप लगाया कि उस समय बिहार में अपहरण उद्योग फल-फूल रहा था, और तेजस्वी के परिवार ने ही अनंत सिंह को टिकट दिया था। इस बयान के साथ ही ललन सिंह ने विपक्ष और AAP की नीतियों को लेकर तीखी आलोचना की और अपनी पार्टी की उपलब्धियों का जिक्र किया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.