होम / बिहार / Bihar Department: वैशाली में घर निर्माण के दौरान मिले प्राचीन बर्तन, पुरातत्व विभाग ने शुरू की जांच, किससे जुड़े हैं इन धातुओं के तार

Bihar Department: वैशाली में घर निर्माण के दौरान मिले प्राचीन बर्तन, पुरातत्व विभाग ने शुरू की जांच, किससे जुड़े हैं इन धातुओं के तार

BY: Shruti Chaudhary • LAST UPDATED : January 14, 2025, 3:11 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Bihar Department: वैशाली में घर निर्माण के दौरान मिले प्राचीन बर्तन, पुरातत्व विभाग ने शुरू की जांच, किससे जुड़े हैं इन धातुओं के तार

Bihar Department: वैशाली में घर निर्माण के दौरान मिले प्राचीन बर्तन, पुरातत्व विभाग ने शुरू की जांच, किससे जुड़े हैं इन धातुओं के तार

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Department: बिहार के वैशाली जिले के चकनथुआ गांव में घर निर्माण के दौरान प्राचीन धातु के बर्तन और अन्य सामान मिलने से इलाके में हलचल मच गई है। जानकारी के अनुसार, चक आलाद गांव निवासी चंद्र भगत अपने नए घर के निर्माण के लिए मिट्टी कटवाने के लिए जेसीबी का उपयोग कर रहे थे। इस दौरान अचानक मिट्टी के नीचे कुछ बर्तन और धातु का सामान दिखाई दिया। यह बर्तन तांबा जैसी धातु के प्रतीत होते हैं, जो प्राचीन काल के हो सकते हैं।

पुरातत्व विभाग ने शुरू की जांच

विस्फोटक सामग्री और प्राचीन वस्तुएं जैसे 300 ग्राम वजन का एक कारा, 1 किलो से अधिक का टूटा हुआ कलश, 200 ग्राम का दूसरा कारा, 180 ग्राम का कमरबंद और अन्य बर्तन मिलने की जानकारी मिली। इसके बाद इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, जिन्होंने बर्तनों को अपने कब्जे में लेकर वैशाली थाने लाया।

Bihar Marriage: ‘ये मेरा पति है, नहीं ये मेरा…’ एक ही आदमी के लिए थाने में लड़ पड़ी दो सौतनें, पुलिसकर्मी भी देखते रह गए बवाल

सूचना मिलते ही पुरातत्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और बर्तनों की जांच शुरू कर दी। टीम ने बर्तनों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की तथा मिट्टी खोदाई स्थल पर पूछताछ की। पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वे इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और प्राचीन वस्तुओं की पहचान के बाद आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

क्या है इन बर्तनों का ऐतिहासिक महत्त्व ?

इस घटना के बाद से क्षेत्र में प्राचीन धातु के बर्तनों की चर्चा जोर पकड़ चुकी है। स्थानीय लोग इसे ऐतिहासिक महत्व का मान रहे हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि यह बर्तन किसी पुराने सभ्यता से संबंधित हो सकते हैं। फिलहाल, मिट्टी खोदाई पर रोक लगा दी गई है, और मामले की आगे की जांच जारी है।

Raxaul Kidnap: बिहार में कबाड़ व्यवसायी का हुआ किडनैप, हथियारों के बल पर दिया वारदात को अंजाम

Tags:

Bihar Department

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT