होम / बिहार / 'जब तक नीतीश जिंदा हैं…', अशोक चौधरी ने बता दिया NDA में किसकी चलेगी, शराबबंदी फेल के सवाल पर भड़क गए चौधरी

'जब तक नीतीश जिंदा हैं…', अशोक चौधरी ने बता दिया NDA में किसकी चलेगी, शराबबंदी फेल के सवाल पर भड़क गए चौधरी

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : December 1, 2024, 5:37 pm IST
ADVERTISEMENT
'जब तक नीतीश जिंदा हैं…', अशोक चौधरी ने बता दिया NDA में किसकी चलेगी, शराबबंदी फेल के सवाल पर भड़क गए चौधरी

India News (इंडिया न्यूज),Ashok Chaudhary On RJD Chief Lalu Yadav:औरंगाबाद में रविवार को जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे मंत्री अशोक चौधरी ने लालू यादव पर प्रहार किया। उन्होंने पत्रकारों के गए एक सवाल के जवाब पर कहा कि बेशक लालू यादव ने काफी समय तक बिहार की राजनीति को दिशा देने का काम किया, बता दें कि 15 साल के कार्यकाल में उनके पास बिहार को एक विकसित राज्य बनाने के लिए कोई परिकल्पना नहीं थी।

बड़े भाई की ही भूमिका में ही रहेंगे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अशोक चौधरी ने आगे बताया कि उन्होंने इस प्रदेश में सिर्फ चरवाहा विद्यालय बनाने का काम किया। जो बड़ी आबादी पिछड़ों की है, दलितों की है या आर्थिक रूप से जो विपन्न लोग थे, उनको इन्होंने भैंस पर चरवाहा स्कूल भेजने का काम किया। यानी कि 21 वीं सदी में विकसित राज्य बनाने की कोई सोच ही नहीं थी। उन्होंने 2025 के चुनाव पर चर्चा करते हुए बताया कि जब तक नीतीश कुमार जिंदा हैं, तब तक वे बिहार में बड़े भाई की ही भूमिका में ही रहेंगे।

EVM को पूरी तरह से सेफ माना है

बता दें कि बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग पर उन्होंने बताया कि आज जब झारखंड में उनकी सरकार बनती है तो वे ये नहीं कहते कि EVM से बैलेट में जाना चाहिए। बिहार में जब वे उपचुनाव जीतते है तब ये नहीं कहते हैं कि EVM से बैलेट में जाना चाहिए, क्योंकि अब उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा तो एक नया राग अलाप रहे हैं कि EVM से बैलेट में जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने भी बैलेट से चुनाव को रिजेक्ट कर दिया है और EVM को पूरी तरह से सेफ माना है।

उत्तरकाशी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, मस्जिद कमेटी ने मुसलमानों से की खास अपील, जानें मामला

Tags:

ashok chaudharybiharBihar NewsBreaking India NewsIndia newslatest india newsNDAtoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT