संबंधित खबरें
Kishanganj DEO: किशनगंज में 'उर्दू पढ़ाने' के आदेश पर सियासत गरमाई, बदले में BJP ने सामने रख दी अनोखी मांग
Bihar Ministers Asset: बिहार के मंत्रियों के संपत्ति पर से उठा पर्दा, अमीरी के मामले में सीएम नीतीश को छोड़ा उनके खास ने ही पीछे
Bihar Minister: मॉर्निंग वॉक पर निकले थे बिहार के मंत्री, ऑटो ड्राइवर ने किया कुछ ऐसा, अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
Nitish Kumar: मां परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि पर सीएम नीतीश कुमार ने अर्पित की श्रद्धांजलि, राज्यपाल भी पहुंचे पैतृक गांव
Traffic Police Guidelines: बिहारवासी हो जाएं सावधान! नए साल में न मिल जाएं कहीं सजा, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की सख्त एडवाइजरी
Road Accident: नए साल की खुशियां मातम में बदलीं, सड़क हादसे ने ली तीन युवकों की जान, पुलिस जांच में जुटी
India News (इंडिया न्यूज)Professor Matuknath Chaudhary: लव गुरु के नाम से मशहूर और बिहार के पटना विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर मटुकनाथ चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी नई गर्लफ्रेंड की तलाश की बात कही। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि वह 71 साल के समझदार और पढ़े-लिखे किसान हैं और उन्हें 50-60 साल की पढ़ी-लिखी और समझदार महिला की तलाश है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें वह महिला पसंद आती है तो वह उम्र में कुछ लचीलापन दिखा सकते हैं, लेकिन उन्होंने शर्त रखी है कि महिला वासना रहित प्यार में विश्वास रखती हो और इस तरह के रिश्ते की लेन-देन में सक्षम हो।
प्रोफेसर मटुकनाथ चौधरी ने अपनी पोस्ट में कई अन्य गुणों का जिक्र किया, जो वे अपनी संभावित गर्लफ्रेंड में चाहते हैं। उन्होंने कहा कि महिला को किताबों और घूमने-फिरने में रुचि होनी चाहिए, दूसरों की आलोचना न करनी चाहिए और सभी के गुणों की सराहना करनी चाहिए। इसके अलावा महिला को सादा और स्वादिष्ट भोजन बनाने में निपुण होना चाहिए, पुरुषों से सहयोग लेने में सक्षम होना चाहिए और ध्यान में रुचि होनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि महिला को हंसमुख होना चाहिए और धन के लालच से दूर रहना चाहिए। मटुकनाथ चौधरी ने इन सभी गुणों का जिक्र इसलिए किया क्योंकि उनका मानना है कि ये सभी गुण उनमें मौजूद हैं।
बता दें कि बिहार के पटना विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रह चुके मटुकनाथ चौधरी साल 2006 में तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने 65 साल की उम्र में अपने से 30 साल छोटी छात्रा जूली से अपने प्रेम संबंधों का खुलासा किया था। इस कदम के बाद उन्हें परिवार और समाज से भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। मटुकनाथ चौधरी बीएन कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे और 40 साल की सेवा के बाद 2018 में रिटायर हुए। जूली के साथ उनके लिव-इन रिलेशनशिप ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरीं और इसके बाद उन्हें परिवार और समाज से अपमान भी झेलना पड़ा। इसके बावजूद मटुकनाथ ने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते हुए जूली के साथ अपने रिश्ते को जारी रखा।
मटुकनाथ चौधरी और जूली की कहानी इतनी चर्चा में आई कि हर जगह लोग उन्हें मटुकनाथ चौधरी के नाम से पुकारने लगे। उनकी प्रेम कहानी इतनी मशहूर हुई कि उन्हें ‘लव गुरु’ के नाम से जाना जाने लगा। इस कहानी ने उन्हें खूब पहचान दिलाई और वे एक नई पहचान के रूप में उभरे। अब एक बार फिर मटुकनाथ चौधरी फेसबुक पर अपने हालिया पोस्ट के बाद चर्चा में आ गए हैं। जिसमें उन्होंने अपने लिए एक प्रेमिका की तलाश की बात कही है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.