India News Bihar (इंडिया न्यूज), Baba Siddiqui Murder: बाबा सिद्दीकी की मौत पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव निखिल आनंद ने इस मामले में बयान देते हुए सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि जिस समय इन दोनों की मौत हुई थी, तब सबने चुप्पी साध ली थी। साथ ही कहा कि, अब बाबा सिद्दीकी की मौत पर अचानक लोग बेचैन नजर आ रहे हैं।

Baba Siddique Murder: BJP के पूर्व सांसद की बॉलीवुड के भाईजान को सलाह, कहा- ‘प्रिय सलमान मांग लो…’

X पर भी उठाया ये मुद्दा

इसके अलावा, निखिल आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी इस मुद्दे को उठाया और कहा कि सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत पर बोलने वाले कहीं नहीं दिखे, लेकिन बाबा सिद्दीकी की मौत पर अधिक संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं। बता दें कि, उन्होंने इस मामले को लेकर मुंबई की राजनीतिक और आपराधिक पृष्ठभूमि पर भी सवाल उठाए। निखिल आनंद ने कहा कि मुंबई में होने वाली ड्रग डीलिंग, माफिया गतिविधियों और बड़े व्यापारियों के बीच गहरे संबंध हैं। उन्होंने बॉलीवुड के कुछ लोगों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे इन गतिविधियों से अछूते नहीं हैं। साथ ही, उन्होंने दावा किया कि इन सभी की सच्चाई कभी न कभी देश और दुनिया के सामने जरूर आएगी।

दाऊद इब्राहिम का भी किया जिक्र

इसके साथ ही, निखिल आनंद ने दाऊद इब्राहिम का भी जिक्र किया और कहा कि मुंबई में गलत और अवैध कामों का एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। उन्होंने बाबा सिद्दीकी की मौत पर भी शक जताते हुए कहा कि यह कोई सामान्य राजनीतिक घटना नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक बड़ा रैकेट हो सकता है।गौरतलब है कि बाबा सिद्दीकी की मौत को लेकर हर तरफ चर्चाएं हो रही हैं, और इस पर राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। बीजेपी की इस प्रतिक्रिया ने सियासी माहौल को और गरमा दिया है।

Baba Siddique Murder: पप्पू यादव ने दी लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती, कहा- ‘कानून इजाजत दे तो केवल 24 घंटे…’