होम / Banka Crime: इंसानियत हुई शर्मसार! सनकी बेटे ने मां की कर डाली हत्या, हुआ गिरफ्तार

Banka Crime: इंसानियत हुई शर्मसार! सनकी बेटे ने मां की कर डाली हत्या, हुआ गिरफ्तार

Anjali Singh • LAST UPDATED : October 14, 2024, 12:31 pm IST
ADVERTISEMENT
Banka Crime: इंसानियत हुई शर्मसार! सनकी बेटे ने मां की कर डाली हत्या, हुआ गिरफ्तार

Banka Crime

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Banka Crime: बिहार के बांका जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, यह घटना 13 अक्टूबर की है, जब 30 वर्षीय राजीव कुमार सिंह ने अपनी 65 वर्षीय मां, गीता देवी, की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

Pappu Yadav: पप्पू यादव के ‘बिश्नोई गैंग’ को खत्म करने वाले बयान पर BJP का आया रिएक्शन

जानें पूरा मामला

पिता गोविंद प्रसाद सिंह ने इस मामले में FIR दर्ज करवाई। बिना किसी देरी के पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे राजीव कुमार सिंह (30) को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही, मामले की जांच में पता चला कि राजीव अक्सर गुस्सैल स्वभाव का था और अपनी मां से पैसे की मांग करता रहता था। इस घटना से पहले भी गीता देवी अपने बेटे की मारपीट से परेशान होकर अक्सर घर से भागने की कोशिश करती थीं।

मां ने किया था पैसे देने से इंकार

13 अक्टूबर को भी मां ने पैसे देने से इंकार कर दिया, तो उसने गुस्से में आकर धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। मृतका का बड़ा बेटा दिल्ली में रहता है, जबकि छोटा बेटा राजीव घर पर ही रहता था और अपनी मां के साथ मारपीट करता था। वह अपने बेटे के हिंसक व्यवहार से डरी हुई थीं। पुलिस के अनुसार, आरोपी राजीव सिंह ग्रैजुएट था, लेकिन उसका व्यवहार हमेशा से आक्रामक रहा है। ऐसे में, घटना की जांच में पुलिस और एसडीपीओ भी जुटे हुए हैं। इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है और लोग इस घटना से स्तब्ध हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है ताकि सभी पहलुओं को सामने लाया जा सके।

Jehanabad Crime: परिवार के आपसी विवाद की शिकार हुई महिला! कुल्हाड़ी से कर डाली हत्या

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT