ADVERTISEMENT
होम / बिहार / चुनाव से पहले बिहार का सियासी पारा हुआ हाई! जानें NDA का रिएक्शन

चुनाव से पहले बिहार का सियासी पारा हुआ हाई! जानें NDA का रिएक्शन

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : November 11, 2024, 2:34 pm IST
ADVERTISEMENT
चुनाव से पहले बिहार का सियासी पारा हुआ हाई! जानें NDA का रिएक्शन

Bihar Politics

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है, खासकर NDA गठबंधन में। दरसल, “बटेंगे तो कटेंगे, एक हैं तो सेफ हैं” जैसे नारों ने विवाद को जन्म दिया है। जानकारी के मुताबिक, जेडीयू के नेता खालिद अनवर ने सोमवार को इस नारे का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि ऐसे नारे जो लोगों को बांटने की बात करते हैं, उनका समर्थन करना बिल्कुल गलत है।

Rice Scam: आधी रात को राइस मिल में छापा, 1650 खाली बोरियां बरामद, 6 विभाग के अधिकारियों ने 3 ट्रक किए जब्त

जानें क्या कुछ कहा अनवर ने

बता दें कि, खालिद अनवर ने इस नारे पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा, “हमारी पार्टी कभी भी ऐसे नारों का समर्थन नहीं करती जो समाज को बांटने का प्रयास करते हों। राजनीति इस तरह नहीं होती, और JDU हमेशा हर धर्म और समुदाय का सम्मान करती है। हमारी पार्टी का सिद्धांत है कि जनता को एक समान दृष्टिकोण से देखना चाहिए।” दूसरी तरफ, इस बयान से NDA में मतभेद की स्थिति स्पष्ट होती नजर आ रही है। JDU ने खुलेआम इस नारे का विरोध कर अपनी पार्टी की विचारधारा को जनता के सामने रखा है।

सियासत का बढ़ा तापमान

खालिद अनवर ने आगे कहा कि JDU को राजनीति के सही मायनों का भली-भांति ज्ञान है और हम इस प्रकार के विभाजनकारी नारों का समर्थन नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि देश में इस तरह के नारे नहीं बनने चाहिए क्योंकि इससे केवल माहौल बिगड़ता है और समाज में तनाव बढ़ता है। साथ ही, इस बयान के बाद NDA में विचारधाराओं का टकराव दिखने लगा है। JDU के इस रुख ने आगामी चुनाव में गठबंधन में नई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं।

अगर रोजाना कर लिया इस फल का सेवन, तो मोम की तरह पिघल कर छुमंतर हो जाएगी चर्बी!

Tags:

Bihar NewsCM Nitish KumarIndia newsIndia News BRJDUlatest india newsNDAtoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT