INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़), (Shakti) Bhagalpur : भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के कमल नगर कॉलोनी और सरयू देवी मोहनलाल गर्ल्स हाई स्कूल के गेट पर बम विस्फोट कर इलाके को दहला दिया है। बम विस्फोट की घटना के बाद इलाके के लोगों के बीच दहशत फैला है।

दरअसल 9 बज के 17 मिनट में कमल नगर कॉलोनी की गली में एक अपराधी के द्वारा विस्फोट किया गया। वहीं फिर उसी अपराधी ने सरयू देवी मोहनलाल गर्ल्स हाई स्कूल के गेट के सामने में दूसरा विस्फोट किया। जिससे आसपास के दुकानदारों ने आनन-फानन में दुकानें बंद कर लिया। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक अकेला अपराधी पैदल बम विस्फोट कर रहा था और दुकानदारों को धमकी देकर दुकान बंद करने के लिए कहते हुए काफी गाली गलौज कर वहां से चला गया।

दुकानदारों से रंगदारी के लिए किया विस्फोट

लोगों का कहना है कि दुकानदारों से रंगदारी वसूलने और उनके बीच दहशत फैलाने के लिए विस्फोट किया गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस बम के अवशेषों को इकट्ठा कर अपने साथ ले गई है। पुलिस अपराधी की धरपकड़ के लिए छापेमारी भी कर रही है। वहीं बताया जा रहा है कि यह कारनामा इलाके के ही रहने वाले सूरज नाम के अपराधी का है। लेकिन लोग उससे भयभीत हैं और उसका नाम लेने से भी डर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Gaya News Updates : बेटे ने ही दी पिता की सुपारी, दोस्तों के साथ मिल कर घटना को दिया अंजाम