होम / बिहार / गया एयरपोर्ट पर कस्टम्स की बड़ी कार्रवाही,गांजा और चरस के साथ थाई महिला गिरफ्तार

गया एयरपोर्ट पर कस्टम्स की बड़ी कार्रवाही,गांजा और चरस के साथ थाई महिला गिरफ्तार

BY: Harsh Srivastava • LAST UPDATED : January 8, 2025, 12:45 am IST
ADVERTISEMENT
गया एयरपोर्ट पर कस्टम्स की बड़ी कार्रवाही,गांजा और चरस के साथ थाई महिला गिरफ्तार

India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: कस्टम विभाग ने गया एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए थाईलैंड की एक महिला को गिरफ्तार किया है महिला के पास से 8.5 किलोग्राम गांजा और 1 किलोग्राम चरस बरामद किया गया है। यह महिला बैंकॉक से उड़ान संख्या TG 327 के जरिए गया पहुंची थी कस्टम विभाग ने उसे हिरासत में लेकर पटना लाया जहां उससे पूछताछ जारी है। कस्टम आयुक्त हर्षवर्धन पाठक के अनुसार, महिला यात्री पर संदेह होने पर तलाशी ली गई। जांच के दौरान उसके ट्रॉली बैग में सिल पॉलिथीन के पाउच में छिपाया गया मादक पदार्थ बरामद हुआ। अधिकारियों ने इतनी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ देखकर हैरानी जताई।

नशे का अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क?

महिला से बरामद 8.5 किलोग्राम गांजा और 1 किलोग्राम चरस अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये की कीमत रखता है। माना जा रहा है कि यह मामला मादक पदार्थों की तस्करी के एक बड़े अंतरराष्ट्रीय रैकेट से जुड़ा हो सकता है। गया एयरपोर्ट से 10 दिन पहले भी कस्टम विभाग ने 8 करोड़ 80 लाख रुपये मूल्य का गांजा बरामद किया था। इस मामले में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी तस्कर सचिन नारायणी को गिरफ्तार किया गया था। सचिन ने भी मादक पदार्थ थाईलैंड से लाने की बात कबूल की थी।

डिजिटल ठगी का शातिर खेल,ED अधिकारी की 81 वर्षीय प्रोफेसर से 75 लाख की ठगी

कस्टम विभाग की कड़ी निगरानी

कस्टम आयुक्त ने कहा कि गया एयरपोर्ट पर तस्करों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। पिछले कुछ समय में यहां से मादक पदार्थों की तस्करी के कई मामले सामने आए हैं। पुलिस और कस्टम विभाग महिला से पूछताछ कर तस्करी नेटवर्क की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। इस गिरफ्तारी ने अंतरराष्ट्रीय तस्करी के रैकेट पर सख्त कार्रवाई का संकेत दिया है।

महिला टीचर्स की बच्चों के साथ गंदी हरकत! Video भी बनाई गई

Tags:

biharBihar Hindi Samachar"City & statesgayaBihar News in HindiLatest Bihar News in Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT