ADVERTISEMENT
होम / बिहार / Bihar by-election result: बिहार उपचुनाव 2024 में किसकी किस्मत चमकी, किसकी डूबी नैया; यहां जानें सबकुछ

Bihar by-election result: बिहार उपचुनाव 2024 में किसकी किस्मत चमकी, किसकी डूबी नैया; यहां जानें सबकुछ

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : November 23, 2024, 5:11 pm IST
ADVERTISEMENT
Bihar by-election result: बिहार उपचुनाव 2024 में किसकी किस्मत चमकी, किसकी डूबी नैया; यहां जानें सबकुछ

India News Bihar(इंडिया न्यूज)Bihar by-election result: बिहार उपचुनाव में एनडीए ने सभी सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, महागठबंधन को हार का सामना करना पड़ा है। महागठबंधन खेमे में उदासी है, वहीं जनसुराज कार्यालय में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। शनिवार (23 नवंबर) को आए चुनाव नतीजों में बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ में एनडीए प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है।

अब झारखंड में चिराग पासवान ने दिखाई अपनी राजनीतिक ताकत, NDA तो हार गई; मगर…

इमामगंज में जीतन मांझी के बहु दीपा ने मारी बाजी

गया के इमामगंज विधानसभा सीट से हुए उपचुनाव में ‘हम’ प्रत्याशी दीपा मांझी की जीत हुई है। चुनावी आंकड़ों के मुताबिक दीपा मांझी को 53435 वोट मिले, जबकि आरजेडी प्रत्याशी रोशन कुमार को 47490 वोट मिले। दीपा मांझी ने 5945 वोटों से जीत दर्ज की है।

बेलागंज सीट जीती मनोरमा देवी

गया की बेलागंज सीट से जेडीयू उम्मीदवार और पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी को 73334 वोट मिले। उन्होंने विधानसभा उपचुनाव में 21391 वोटों से जीत दर्ज की। आरजेडी उम्मीदवार विश्वनाथ कुमार सिंह को हार का सामना करना पड़ा।

रामगढ़ सीट एनडीए के आशिक कुमार ने किया फतेह

बिहार की रामगढ़ सीट पर एनडीए उम्मीदवार ने जीत दर्ज की। भाजपा उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह को 62257 वोट मिले। जबकि बसपा उम्मीदवार सतीश कुमार सिंह यादव को 60895 वोट मिले। अशोक कुमार सिंह 1362 वोटों से जीते।

तरारी सीट से भाजपा के विशाल प्रशांत जीते

बिहार की तरारी सीट से भाजपा उम्मीदवार विशाल प्रशांत को 78755 वोट मिले हैं। वे 10612 वोटों से जीते हैं। सीपीआई (एमएल) उम्मीदवार राजू यादव को 68143 वोट मिले हैं। आपको बता दें कि बिहार की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए ने सभी सीटों पर जीत दर्ज की है।

जीत के बाद एनडीए में जमकर जश्न

बता दें, उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशियों की जीत के बाद बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में जमकर जश्न मनाया गया। मिठाइयां बांटी गईं और लोगों ने एक-दूसरे को जीत की बधाई दी। भाजपा नेताओं ने मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए जीत का श्रेय केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत को दिया। पार्टी नेताओं ने एनडीए के सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया और जीत की बधाई दी।

रायपुर दक्षिण में BJP प्रत्याशी सुनील सोनी ने जीत की हासिल, कांग्रेस में पसरा सन्नाटा

Tags:

abp newsbiharbihar latest newBihar Newsbihar news in hindiBihar News Live

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT