India News (इंडिया न्यूज़), Bihar Caste Census: बिहार में जाति गणना की रिपोर्ट आने के बाद से सियासत तेज हो गई है वहीं सभी अपनी जाति के आंकड़ों को कम दिखने के बाद सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं और यह बवाल बढ़ता जा रहा है अब तो जेडीयू सांसद ने भी सीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
जनगणना रिपोर्ट को पूरी तरह से गलत बताया
सीतामढ़ी सांसद सुनील कुमार पिंटू ने अपने ही सरकार पर निशाना साधते हुए जाति जनगणना रिपोर्ट को पूरी तरह से गलत बताया है साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस रिपोर्ट को रद्द करते हुए फिर से जाति गणना करने की मांग की है।
तेली साहू समाज को इस गणना रिपोर्ट में कम दिखया गया
उन्होंने कहा है कि वह तेली साहू समाज से आते हैं और उनके समाज को इस गणना रिपोर्ट में कम दिखया गया है उन्होंने बिहार के कई जिलों में अपने समाज के लोगों से बातचीत की है जिसमें उन्हें स्पष्ट रूप से पता चला है कि उनके समाज के आंकड़ों को कम दिखाया गया है।
सियासत हुई तेज
इसे लेकर अब सियासत तेज हो गई है और सुनील कुमार पिंटू ने अपने ही पार्टी के मुखिया नीतीश कुमार के जाति गणना रिपोर्ट पर अब निशाना साधते हुए वीडियो जारी करते हुए आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने कहा कि 8 अक्टूबर को होने वाले पटना में तेली साहू के सम्मेलन में भी शामिल होंगे और सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।
Also Read:
- PM Modi Rajasthan Visit: राजस्थान में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी, लाल डायरी को लेकर कही ये बात
- Uttarakhand UCC Draft Committee: उत्तराखंड में जल्द लागू होगा यूसीसी? अमित शाह ने की ड्राफ्टिंग कमेटी के साथ बैठक
- Mika Comment On Jacqueline: जैकलीन पर चुटकी लेना मीका को पड़ा भारी, सुकेश चन्द्रशेखर ने भेज दिया कानूनी नोटिस