India News (इंडिया न्यूज़), Bihar Caste Survey: गांधी जयंती के मौके पर (2 अक्टूबर) बिहार सरकार द्वारा जातीय गणना के आंकड़े जारी किए गए। जिसके बाद आज (मंगलवार) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। जिसमें जारी किए गए रिपोर्ट पर चर्चा की गई। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। इस बैठक में बीजेपी समेत कई पार्टी के नेता मौजूद रहें। इस बैठक के दौरान ‘हम’ पार्टी के नेता जीतन राम मांझी गणना में कई खामियों को सरकार के सामने रखा। जिसे सीएम नीतीश कुमार ने जल्द ही सही करने की बात कही है।
- बीजेपी ने जताया विरोध
- महागठबंधन की ओर से छह नेता शामिल
नौ पार्टियां बैठक में शामिल
इस बैठक के दौरान बीजेपी द्वारा सामाजिक और आर्थिक सर्वेक्षण के आंकड़े नहीं दिए जाने का विरोध किया। जिसपर सीएम नीतीश ने विधानसभा में सत्र के दौरान जारी करने का आश्वासन दिया है। इस बैठक में बीजेपी की ओर से नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा और हरि सहनी शामिल हुए। वहीं, महागठबंधन की तरफ से छह नेताओं ने हिस्सा लिया। कुल मिलाकर इस बैठक में नौ पार्टीयों के नेता शामिल हुए।
रिपोर्ट पर की गई चर्चा
इस बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डॉ. बी. राजेन्दर ने रिपोर्ट को प्रस्तुत किया। जिसके दौरान कई बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इस बैठक में जाति आधारित गणना हेतु कर्मी का पदसोपान, जाति आधारित गणना के चरण, हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई, बौद्ध, जैन आदि अन्य धर्म के लोगों की विवरणी,पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनूसूचित जाति, अनूसूचित जनजाति, समेत कई अन्य प्रश्नों पर चर्चा की गई ।
Also Read:
- Nobel Prize 2023: मेडिसिन के बाद अब फिजिक्स विजेताओं का होगा ऐलान, जानें कब हुई थी इसकी शुरुआत
- Urfi Javed Engagaed: उर्फी जावेद ने कर ली सगाई? सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
- PM Modi on Bihar Caste Survey: देश में हिन्दु सबसे ज्यादा, क्या उसी अनुपात से ले अपना हक? पीएम मोदी ने साधा विपक्ष पर निशाना