होम / बिहार / Bihar Crime: जिसका हुआ किडनैप वो खुद निकला ठग, कैसे सुलझाया बिहार पुलिस ने मामला?

Bihar Crime: जिसका हुआ किडनैप वो खुद निकला ठग, कैसे सुलझाया बिहार पुलिस ने मामला?

BY: Shruti Chaudhary • LAST UPDATED : December 17, 2024, 9:06 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Bihar Crime: जिसका हुआ किडनैप वो खुद निकला ठग, कैसे सुलझाया बिहार पुलिस ने मामला?

Bihar Crime: जिसका हुआ किडनैप वो खुद निकला ठग, कैसे सुलझाया बिहार पुलिस ने मामला?

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अपहरण मामले का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला हनुमाननगर गांव का है, जहां दिलीप कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके रिश्तेदार उमेश कुमार दास और उमेश कामत का अपहरण कर फिरौती की मांग की गई थी। खजौली सदर एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि उनके नेतृत्व में गठित टीम ने इस अपहरण मामले की जांच शुरू की।

क्या है पूरा मामला

अपहरणकर्ताओं ने उमेश कुमार दास और उमेश कामत के परिजनों से फिरौती के तौर पर 2 लाख 17 हजार रुपये की मांग की थी, जिसे परिजनों ने उनकी मोबाइल पर ट्रांसफर कर दिया। हालांकि, जब फिरौती की शेष राशि की मांग की गई, तो परिजनों ने मामले की जानकारी बाबूबरही थाना को दी।

Uttarakhand Weather Update: ठंड का लगातार बढ़ाता असर, बारिश और बर्फबारी का अभाव, जाने क्या है मौसम में हलचल

इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायता से पंडौल थाना क्षेत्र से चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, इस मामले में शामिल दो आरोपी फरार हो गए हैं।

गहन जांच में सामने आई ये बात

जब पुलिस ने मामले की और छानबीन की, तो पाया कि अपहृत व्यक्ति खुद एक ठग था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह खुलासा होते ही मामले में और भी रहस्य सामने आए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की घोषणा की है। यह घटना पुलिस की तत्परता और सही जांच प्रक्रिया की मिसाल बन गई है।

Bihar Weather Update: इन जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट, जानें आपके शहर का हाल

Tags:

Bihar Crime

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT