होम / Bihar Flood: बाढ़ से मची तबाही! 12 जिले चपेट में, कई ट्रेनें हुई रद्द

Bihar Flood: बाढ़ से मची तबाही! 12 जिले चपेट में, कई ट्रेनें हुई रद्द

Anjali Singh • LAST UPDATED : September 23, 2024, 10:49 am IST

12 districts affected, many trains cancelled

India News Bihar (इंडिया न्यूज) Bihar Flood: बिहार में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। राज्य के 12 जिले इस आपदा से गंभीर रूप से प्रभावित हैं। जानकारी के मुताबिक गंगा नदी के किनारे बसे शहरों और गांवों में पानी भरने से लोगों का जीवन दूभर हो गया है। लाखों लोग बाढ़ के कारण खाने-पीने, बिजली और अन्य आवश्यकताओं की किल्लत झेल रहे हैं।

Read More: Haryana Polls: कुमारी सैलजा की नाराजगी पर सस्पेंस…, चुनावी प्रचार से भी अभी तक दूर 

जानें डिटेल में

प्रभावित जिलों में मुंगेर, बेगूसराय, पटना, खगड़िया, लखीसराय, भागलपुर, कटिहार, सारण, भोजपुर और वैशाली शामिल हैं। इन जिलों में भारी नुकसान की खबरें आ रही हैं, जहां घरों, फसलों और बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा, रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है, जिससे आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ के कारण राज्य में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, और सरकार ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू करने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया है।

राहत शिविर में लोग हुए शिफ्ट

रविवार को जारी बयान में सरकार ने बताया कि बाढ़ की स्थिति बेहद गंभीर है और जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। देखा जाए तो, निचले इलाकों में पानी तेजी से बढ़ रहा है, जिससे लोग सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के लिए मजबूर हैं। राहत शिविरों की स्थापना की गई है, जहां प्रभावित लोगों को लाया जा रहा है। राज्य सरकार ने राहत कार्यों को तेज करने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, बिहार की इस बाढ़ आपदा से निपटने के लिए प्रशासन पूरी कोशिश में जुटा है, लेकिन हालात अब भी चिंताजनक बने हुए हैं।

Read More: Delhi CM Atishi: आतिशी आज संभालेंगी दिल्ली की जिम्मेदारी, कैबिनेट बैठक में ले सकती हैं बड़े फैसले

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT