India News Bihar(इंडिया न्यूज),Bihar Flood News: बिहार में बाढ़ प्रभावित परिवारों के खातों में ऑनलाइन 7000 रुपये ट्रांसफर किए गए। दूसरे चरण में 3 लाख 21 हजार 793 बाढ़ प्रभावितों के खातों में यह रकम भेजी जा रही है। सीएम नीतीश कुमार ने इसे आर्थिक सहायता के तौर पर जारी किया है।
बता दें, पहले चरण में 4 अक्टूबर को 4 लाख 38 हजार 529 परिवारों को डीबीटी के माध्यम से आर्थिक मदद दी गई थी। आज दूसरे चरण में कोसी, गंडक, बागमती और अन्य नदियों में आई बाढ़ से प्रभावित 3 लाख 21 हजार से अधिक परिवारों के बैंक खातों में 7000 रुपये प्रति परिवार की दर से दूसरे चरण की राशि आज शाम 4 बजे से ट्रांसफर कर दी गई है।
अब तक बाढ़ प्रभावित परिवारों को दोनों चरणों में कुल 532 करोड़ रुपये की राशि उनके बैंक खाते में दी गई है। दूसरे चरण में वे बाढ़ प्रभावित परिवार शामिल हैं जो पहले चरण में छूट गए थे। यह राशि मुख्यमंत्री आवास संकुल में आयोजित कार्यक्रम में दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और आपदा मंत्री संतोष सुमन की मौजूदगी में जारी की गई है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.