होम / बिहार / 'कल बिहार बंद है', BPSC छात्रों की मांग को लेकर पप्पू यादव का ऐलान

'कल बिहार बंद है', BPSC छात्रों की मांग को लेकर पप्पू यादव का ऐलान

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : January 11, 2025, 7:26 pm IST
ADVERTISEMENT
'कल बिहार बंद है', BPSC छात्रों की मांग को लेकर पप्पू यादव का ऐलान

India News(इंडिया न्यूज़) Pappu Yadav Announces Bihar Bandh: बिहार में BPSC को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मुद्दे को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। इस बीच पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने BPSC 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर कल यानी रविवार 12 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया है। उन्होंने व्यापारियों से इस बंद को सफल बनाने की अपील की है।

पूर्णिया सांसद ने कहा कि बिहार बंद के दौरान एनएच और रेलवे बंद नहीं होंगे, सिर्फ बाजार बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि बीपीएससी मुद्दे पर बिहार के हर जिले में बैठकें शुरू की जाएंगी। सांसद ने कहा कि 31 जनवरी से बजट सत्र शुरू हो रहा है, इसमें सख्त कानून बनाने के लिए हम आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक आंदोलन नहीं है। यह बच्चों के भविष्य के लिए है। ऐसे में वह सभी से अपील करते हैं कि छात्र हित में इस बंद में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।

‘बड़ी पार्टियां भाजपा से मिली हुई हैं’

उन्होंने कहा कि बड़ी पार्टियां बिहार की इस स्थिति की गंभीरता को क्यों नहीं समझती हैं। ये पार्टियां बच्चों के भविष्य के लिए आवाज क्यों नहीं उठाती हैं और उनके लिए क्यों नहीं लड़ती हैं। सांसद ने आरोप लगाया कि ये पार्टियां भाजपा से मिली हुई हैं। पप्पू यादव ने कहा कि हम बिहार बंद के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सांसद पप्पू यादव शनिवार को हाजीपुर पहुंचे जहां उन्होंने राजद विधायक मुकेश रौशन के बड़े पिता और पूर्व एमएलसी स्वर्गीय विष्णुदेव राय को श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिवार को सांत्वना भी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे छात्रों के साथ हैं और बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग करते हैं। इसके लिए उन्होंने बंद का आह्वान किया और लोगों से इसे सफल बनाने को कहा।

13 दिसंबर को हुई थी परीक्षा

दरअसल, 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा पिछले साल 13 दिसंबर को हुई थी। राजधानी पटना के बापू परीक्षा परिसर केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इसके बाद नाराज अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग की। देखते ही देखते इस मामले ने तूल पकड़ लिया। हालांकि आयोग ने किसी भी तरह की अनियमितता से इनकार किया है।

खाने के तुरंत बाद इन दो चीजों के सेवन से शरीर को मिलेंगे गजब के फायदे

Tags:

Pappu Yadav Announces Bihar Bandh

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT