India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर विपक्ष बार-बार आरोप लगा रहा है कि इसके तहत राजनीति की जा रही है. बीजेपी के पास राम मंदिर के अलावा कोई मुद्दा नहीं है. इस पर बिहार में कई राजद नेताओं के विवादित बयान आ चुके हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने खुद लोगों को संबोधित करते हुए यह बयान दिया है कि अगर वह अस्वस्थ हैं तो अस्पताल जाएंगे या मंदिर? अब उनके बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए जवाब दिया है.
बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव निखिल आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बालाजी मंदिर पर लिखा! भगवान श्रीराम-श्रीकृष्ण का मंदिर अयोध्या-मथुरा में नहीं तो क्या येरूशलम में होगा? धार्मिक तुष्टीकरण और मुस्लिम पूजा के लिए आप किस हद तक गिरेंगे?”
तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
तेजस्वी यादव 3 जनवरी को मधुबनी पहुंचे थे. वह मधुबनी के झंझारपुर से पूर्व सांसद प्रो. रामदेव भंडारी की प्रतिमा का अनावरण करने आये थे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा था, ”दिमाग और दिल में विश्वास होना चाहिए। इरादे साफ होने चाहिए। अगर आप गलत काम करते रहेंगे, पाप करते रहेंगे और राम-राम जपते रहेंगे तो राम आपका कल्याण नहीं करेंगे। अगर आप अच्छा काम करेंगे तो ईश्वर का आशीर्वाद आपके साथ रहेगा। अगर आपका पैर कट जाए तो क्या आप मंदिर जाकर किसी पंडित को दिखाएंगे या अस्पताल जाकर डॉक्टर को दिखाएंगे?”
यह भी पढ़ेंः-
- Ghaziabad: नागरिक निकाय ने गाजियाबाद का नाम बदलने के प्रस्ताव को दी मंजूरी, ये तीन नाम आए सामने
- Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले आनी है अंतरिम बजट, इस दिन पेश करेगी निर्मला सीतारमण