होम / बिहार / Bihar News: बख्तियारपुर के ग्यासपुर पीपा पुल नहीं हुआ चालू, दियारा क्षेत्र के लोगों को हो रही परेशानी

Bihar News: बख्तियारपुर के ग्यासपुर पीपा पुल नहीं हुआ चालू, दियारा क्षेत्र के लोगों को हो रही परेशानी

BY: Shruti Chaudhary • LAST UPDATED : December 17, 2024, 2:29 pm IST
ADVERTISEMENT
Bihar News: बख्तियारपुर के ग्यासपुर पीपा पुल नहीं हुआ चालू, दियारा क्षेत्र के लोगों को हो रही परेशानी

Bihar News: बख्तियारपुर के ग्यासपुर पीपा पुल नहीं हुआ चालू, दियारा क्षेत्र के लोगों को हो रही परेशानी

Bihar News: बख्तियारपुर के ग्यासपुर पीपा पुल नहीं हुआ चालू, दियारा क्षेत्र के लोगों को हो रही परेशानी

India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बख्तियारपुर प्रखंड के ग्यासपुर पीपा पुल का संचालन शुरू नहीं होने से दियारा क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पुल का प्रमुख उद्देश्य बख्तियारपुर के चार पंचायतों – काला दियारा, हरदासपुर दियारा, रूपस महाजी और चिरैया रूपस को मुख्यालय से जोड़ना है। हालांकि, पीपा पुल बंद होने के कारण इन क्षेत्रों के निवासी नाव के सहारे गंगा पार कर रहे हैं, जो न केवल समय की बर्बादी है, बल्कि एक बड़ी सुरक्षा समस्या भी बन चुकी है।

लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी

स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रतिदिन सैकड़ों लोग नाव के जरिए गंगा पार करते हैं, लेकिन इन नावों में क्षमता से अधिक लोग बैठाए जाते हैं, जिससे कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का खतरा उत्पन्न हो सकता है। यह स्थिति तब और चिंताजनक हो जाती है, जब नावों को घंटों इंतजार करना पड़ता है, जिससे लोगों को काफी असुविधा होती है।

Sachidanand Rai: ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को बताया देश की जरूरत, बीजेपी नेता सच्चिदानंद राय का बड़ा बयान

15 नवंबर से 15 जुलाई तक पीपा पुल को खोलने का निर्देश है, ताकि वाहन और अन्य यात्री बिना किसी परेशानी के गंगा को पार कर सकें। बावजूद इसके, 16 दिसंबर तक इस पुल का संचालन नहीं शुरू किया गया है, जिससे स्थानीय निवासियों में आक्रोश व्याप्त है।

लोगों ने किया धरना प्रदर्शन

जाप नेता और पूर्व विधायक प्रत्याशी पुरुषोत्तम कुमार के नेतृत्व में दियारा वासियों ने पीपा पुल को जल्द चालू करने के लिए धरना प्रदर्शन किया है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि इस पुल का संचालन तुरंत शुरू किया जाए, ताकि दियारा क्षेत्र के हजारों लोगों को राहत मिल सके और उनकी रोजमर्रा की जिंदगी सामान्य हो सके।

Atul subhash case: ‘खतरे में 4 साल के मासूम की जान!’ कहां और किस हाल में है अतुल सुभाष का बेटा?

Tags:

Bihar News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT