India News (इंडिया न्यूज़), Shakti, Bihar News: उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में आउटसोर्सिंग जेनरेटर कंपनी ने हड़ताल कर दिया है, जिससे दरभंगा के डीएमसीएच में टॉर्च की रौशनी से मरीजों का ईलाज हुआ। इस कम्पनी के अचानक से बिना किसी सूचना के हड़ताल करने से डीएमसीएच में मरीजों के साथ-साथ डॉक्टरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मोबाइल की रोशनी के भरोसे मरीज
डीएमसीएच के मेडिसिन,गायनिक,सर्जरी,ऑर्थो सहित ICU में भी मरीजों का ईलाज टॉर्च के भरोसे हुआ, बता दें कि ICU का पूरा सिस्टम पूरी तरीके से बिजली से ही संचालित होता है, जैसे ही पावर कट होता है इस विभाग में इलाजरत मरीजों का सभी मेडिकल सिस्टम अपने आप ऑफ हो जाता है। भीषण गर्मी के बीच बिना पंखे और AC के मरीज़ का ईलाज़ मोबाइल की रोशनी के भरोसे है।
अस्पताल का जरनेटर ऑपरेटर हड़ताल पर
बिजली कटने से मरीजों के परिजन परेशान होकर इसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन से की, जिसके बाद डीएमसीएच के उपाधीक्षक डाक्टर हरेंद्र कुमार मेडिसिन विभाग के ICU पहुंचे। उनके आने से भी कोई फायदा मरीजों नहीं मिला,
उन्होंने बताया कि बकाया का भुगतान नहीं होने के कारण अस्पताल का जरनेटर ऑपरेटर हड़ताल पर है, लेकिन इतने बड़े अस्पताल में वैकल्पिक व्यवस्था नहीं रहना भी बड़ा मामला है। ऐसे में यह अस्पताल प्रशासन और हड़ताल पर गए जरनेटर ऑपरेटर के आपसी समस्या को लेकर अस्पताल में ईलाज़ के लिए भर्ती मरीज़ के जान के साथ खिलवाड़ नहीं तो और क्या है।
किसी भी रूप में मरीजो को परेशानी नहीं
डीएमडीएच उपाधीक्षक डॉ हरेंद्र कुमार ने कहा की अस्पताल में सुविधा नहीं देने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कारवाही की जायेगी, हालांकि उन्होंने यह भी जरूर बताया की जरनेटर ऑपरेटर की जो भी समस्या थी उसपर वार्ता हो गयी थी कुछ पेमेंट दिया गया था और जो कुछ बांकी है उसे भी निर्गत करने की प्रक्रिया चल रही है किसी भी रूप में मरीज को परेशानी नहीं होने दिया जायेगा।
यह भी पढ़ेंः-
- Women Reservation Bill: “OBC समाज लड़ाकू समाज है” अपना अधिकार लेकर रहेंगे, बोले तेजश्वी यादव
- Women Reservation Bill: देश में पूर्ण बहुमत की सरकार हो तो बड़े फैसले ले सकते हैं- PM Modi