India News (इंडिया न्यूज़), Shakti,Bihar News: बिहार मैं पूर्ण शराब बंदी के बाबजूद बड़ी बड़ी खेप गुजरती है लेकिन बांका पुलिस की सक्रियता से पकड़ा जाता है। बता दें कि बांका तुने इलाका झारखंड के बोर्डर से सटे रहने के कारण शराब की खेप गुजरती है, लेकिन बांका पुलिस शराब तस्करी को नाकाम करने में रात दिन लगी हुई है।
शराब की किमत लगभग 10 लाख
ताज़ा मामला बांका के बाराहाट थाना पुलिस ने देर शाम थाना क्षेत्र के मोतीहाट पेट्रोल पंप के समीप से एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। वहीं शराब तस्कर मौके से भागने में सफल रहे। शराब झारखंड से लाई जा रही थी।शराब की किमत लगभग 10 लाख आंकी जा रही है।
छर्री के नीचे छिपाई गई विदेशी शराब
शराब की बड़ी खेप की बरामदगी के संदर्भ में जानकारी देते हुए एसडीपीओ विपीन निहारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के मोतिहाट पेट्रोल पंप के समीप खड़े एक ट्रक की बाराहाट थाना अध्यक्ष सतीश कुमार द्धारा तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उक्त ट्रक में छर्री के नीचे विदेशी शराब छिपाई हुई पाई गई। जिसके बाद ट्रक को जब्त करते हुए बाराहाट थाना लाया गया। जहां देर शाम शराब के बोतलों की गिनती करने पर।लगभग 250 पेटी जो 2200 लीटर है।
Also Read:
- हिमाचल में तबाही का मंजर, बारिश-बाढ़ और लैंडस्लाइड से 4 दिनों में 74 मौतें, रेस्क्यू जारी
-
टमाटर ने फिर संभाला थाली का बजट, 400 से पहुंचा 40 रुपये किलो, एक महीने में इतने कम हुए दाम