संबंधित खबरें
पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर CM नीतीश ने जताया शोक, जानें किसने क्या कहा
न्यू ईयर पर पटना की शाम होगी सुहानी, मरीन ड्राइव पर खास है इंतजाम
BPSC अभ्यर्थियों के साथ कल पैदल ‘मार्च’ करेंगे प्रशांत किशोर, सरकार को दिया ये अल्टीमेटम
अटल जी की जयंती पर भोजपुरी सिंगर ने गाया महात्मा गांधी का ये भजन, भड़के उठे BJP वाले ; मांगनी पड़ गई माफी
Bihar Politics: CM नीतीश कुमार की चुप्पी पर राजद नेता भाई वीरेंद्र का बड़ा बयान! फिर हो सकता है 'खेला'
Bihar Weather: नए साल का मजा हो सकता है किरकिरा! कई जिलों में IMD ने दी बारिश की चेतावनी
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: हाजीपुर सांसद और RLJP प्रमुख पशुपति कुमार पारस और भतीजे चिराग पासवान के बीच मनमुटाव जारी है। दोनं आए दिन एक दूसरे को लेकर विवादित बयान देते देखे जाते हैं। इसी कड़ी में पशुपति कुमार पारस ने चिराग पासवान को लेकर कहा है कि भले ही भाजपा उन्हें NDA गठबंधन में जोड़ ले लेकिन वो उन्हे ना ही अपने दल में मिलाएंगे ना ही दिल में मिलाएंगे। बता दें हाल ही में हाजीपुर की सीट को लेकर चाच – भतीजा दोनो ने अपनी – अपनी दावेदारी पेश की थी।
#WATCH मैंने यह नहीं कहा, उन्होंने (चिराग पासवान) सबके सामने यह कहा (हमारे खून में फर्क है)। हम कभी साथ नहीं आएंगे। दल टूटता है तो जुड़ता है पर दिल टूटता है तो नहीं जुड़ता। मैंने भाजपा से कहा कि अगर आप चाहें तो चिराग पासवान को NDA गठबंधन में जोड़ सकते हैं लेकिन मैं चिराग पासवान… pic.twitter.com/862mwThNko
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2023
RLJP प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने कहा, मैंने यह नहीं कहा, उन्होंने (चिराग पासवान) सबके सामने यह कहा (हमारे खून में फर्क है)। हम कभी साथ नहीं आएंगे। दल टूटता है तो जुड़ता है पर दिल टूटता है तो नहीं जुड़ता। मैंने भाजपा से कहा कि अगर आप चाहें तो चिराग पासवान को NDA गठबंधन में जोड़ सकते हैं लेकिन मैं चिराग पासवान को दल में नहीं मिलाऊंगा, दिल में नहीं मिलाऊंगा।”
बता दें रामविलास पासवान ने हाजीपुर की सीट अपने भाई पशुपति पारस को सौंपी थी और बेटे चिराग को जमुई से चुनावी मैदान में उतारा था। उनके निधन के बाद चाचा-भतीजे के बीच रिश्ते में तलवार खींची जा चुकी है। इसलिए दोनों नेता इस सीट पर अपनी दावेदारी पेश करने में लगे हैं। इस सीट का इतिहास देखा जाए तो रामविलास पासवान की सियासी जड़ें यहीं से मजबूत रही है और इसका लाभ कहीं न कहीं दोनों नेता लेना चाहते होंगे।
ये भी पढ़ें –
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.