होम / बिहार / Bihar News:बिहार में कड़ाके की ठंड! 8वीं तक स्कूल बंद, DM ने जारी किए आदेश

Bihar News:बिहार में कड़ाके की ठंड! 8वीं तक स्कूल बंद, DM ने जारी किए आदेश

BY: Kavyanjali • LAST UPDATED : January 15, 2025, 5:11 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Bihar News:बिहार में कड़ाके की ठंड! 8वीं तक स्कूल बंद, DM ने जारी किए आदेश

Bihar School News

India News (इंडिया न्यूज), Bihar School News: हार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और राज्य के अधिकांश जिलों में शीतलहर भी कहर बरपा रही है. ऐसे में स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर आई है. पटना जिले में 18 जनवरी तक आठवीं तक की कक्षाएं पूरी तरह बंद रखने का आदेश जिलाधिकारी ने जारी किया है. पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने यह निर्देश जारी किए है. यह निर्देश सरकारी और निजी दोनों तरह के स्कूलों, प्री-प्राइमरी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर लागू होगा. हालांकि, नौवीं कक्षा से ऊपर के छात्रों के लिए कक्षाएं सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित की जाएंगी.

चाइनीज मांझे से कटी सिपाही की, मौके पर हुई मौत, पुलिस ने लिया सख्त एक्शन
आपको बता दें कि पहले 12 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश था, जिसके बाद इसे 15 जनवरी तक बढ़ा दिया गया और फिर शीतलहर की स्थिति को देखते हुए स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद कर दिया गया. जिलाधिकारी के आदेश में कहा गया है कि जिले में अत्यधिक ठंड और कम तापमान की स्थिति है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. अत: इस आदेश के साथ ही पटना जिले के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों में 18 जनवरी तक कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगाई जाती है.

BJP सांसद बांसुरी स्वराज पहुंची DU के SRCC कॉलेज! वेतन विवाद पर घेरा AAP को
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कक्षा 8 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 9:00 बजे से 3:30 बजे तक संचालित होंगी. जिलाधिकारी ने आदेश में यह भी कहा है कि बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों को इस आदेश से छूट रहेगी. आपको बता दें कि भागलपुर, पूर्णिया, दरभंगा समेत बिहार के कई जिलों में स्कूलों को बंद करने की तिथि बढ़ा दी गई है. आपको बता दें कि पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने एक बार फिर 18 जनवरी से बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ने का अलर्ट जारी किया है. 18 जनवरी से बिहार में ठंड बढ़ जाएगी.

Tags:

Bihar School News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT