संबंधित खबरें
'शरिया कानून लाना…', संभल हिंसा पर भड़के गिरिराज सिंह बोले- अब देश बर्दाश्त नहीं करेगा
Bihar News: केंद्रीय वित्त मंत्री 45 हजार युवाओं को 1300 करोड़ का करेंगी ऋण वितरण, जानें कब लगेगा शिविर
उपचुनाव में सीटें गंवाने के बाद तेजस्वी यादव बोले- 2025 में बिहार जीतेंगे
मोदी मैजिक के कायल हुए कैबिनेट मंत्री मांझी, विपक्ष की हार पर किया बड़ा खुलासा
कौन है बेलागंज सीट आरजेडी से हथियाने वाली मनोरमा देवी? पढ़े उनका राजनीति सफर
बिहार वासियों हो जाओ सावधान! इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
India News Bihar (इंडिया न्यूज),Bihar News: बिहार में नगर निगम अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है। इस बार मुजफ्फरपुर के वार्ड सात में नाले के निर्माण को लेकर निगम और वार्ड सात की पार्षद सुषमा देवी चर्चा में हैं। बताया जाता है कि उनके वार्ड अंतर्गत बीबीगंज आनंदपुरी में 54 लाख रुपये से नाले का निर्माण कराया जा रहा था। करीब 50-60 मीटर ढलाई बाकी थी। इसे बीबीगंज पुलिया से जोड़ा जाना था। रविवार को अंतिम चरण की ढलाई हो रही थी। उस समय नाले में कमर से अधिक पानी भरा था। मौके पर पार्षद सुषमा भी मौजूद थीं।
ठेकेदार के मिस्त्री और मजदूर आनन-फानन में पानी में ही नाले की ढलाई कर रहे थे। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो उन्होंने विरोध किया। इसके बाद स्थानीय लोगों के दबाव में पार्षद ने काम रुकवा दिया। इसकी जानकारी मिलने पर निगम द्वारा रोक के बावजूद अभियंता ने मौके पर खुद खड़े होकर जांच की और नाले का निर्माण पूरा कराया। इसके पहले नाले में जमा पानी को मोटर लगाकर बाहर निकाला गया।
जब मामला बढ़ा तो पार्षद सुषमा देवी ने कहा कि वह पोल शिफ्टिंग विवाद को सुलझाने के लिए वहां गई थीं। नाले से पोल शिफ्टिंग को लेकर विवाद हुआ था। इसी बीच वह लोगों से बातचीत करने लगीं। तब तक मजदूरों ने ढलाई शुरू कर दी, जिसका कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसकी जानकारी होते ही तुरंत काम रोक दिया गया। साथ ही निगम को भी इसकी सूचना दी गई। इसके बाद सोमवार को इंजीनियर ने मौके पर आकर इसकी जांच की और खुद की देखरेख में नाले की ढलाई पूरी कराई।
पार्षद सुषमा ने बताया कि नाले का एक ही हिस्सा ढलाई के लिए बचा था। इसे पुलिया से जोड़ना था। इसके लिए नाले के दोनों छोर बंद कर दिए गए थे। लेकिन, विवाद के कारण बंद नाले से पानी रिसकर निर्माणाधीन नाले में पहुंच गया। पहले वहां पानी नहीं आता था। बताया जा रहा है कि पार्षद का घर भी इसी इलाके में है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.