संबंधित खबरें
कहासुनी के बाद तेज गति से दर्जनभर लोगों पर चढ़ा दी गाड़ी, 3 की मौके पर मौत
महिला और अति पिछड़ा वोटरों को साधने की कोशिश,अब JDU बताएगी CM का काम
किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत,ताश खेलने के दौरान हुआ हादसा
Bihar News: पूर्वांचल का अपमान नहीं सहेगा भारत, सम्राट चौधरी का केजरीवाल पर प्रहार
Bihar News: नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा,781 करोड़ की देंगे सौगात
Lalu Prasad Yadav: निकाह में शामिल होने रोहतास पहुंचे RJD सुप्रीमो लालू यादव, सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा पर कही ये बड़ी बात
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी संग विष्णुपद मंदिर पहुंचे। उन्होंने अपने पूर्वजों का मोक्ष की प्राप्ति के लिए गयाजी के विष्णुपद मंदिर परिसर में पत्नी संग पिंडदान तर्पण किया। सबसे पहले गया के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उपराष्ट्रपति को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पत्नी संग अपने पूर्वजों का आत्मा की शांति हेतु गया के विष्णुपद मंदिर परिसर में पिंडदान तर्पण किया।
करीब तीन घंटा उपराष्ट्रपति मंदिर परिसर में रुके। उपराष्ट्रपति के पुरोहित गया गजाधर लाल पाठक जो विष्णुपद प्रबंध कारनी समिति के सचिव भी है। उपराष्ट्रपति हरियाणा से बिलॉन्ग करते हैं। हरियाणा के पुरोहित गया गजाधरलाल पाठक सह गयापाल पांडा है। विष्णुपद प्रबंध कारणी समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल उन्हें सम्मानित भी किया। मंदिर परिसर में उपराष्ट्रपति ने 11 ब्राह्मण को भोजन अपने हाथों से कराया और उन लोगों को दक्षिणा भी दिया।
अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में शुक्रवार को भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ नालंदा यूनिवर्सिटी पहुँचे। वायु सेना के हेलीकॉप्टर से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ नालंदा यूनिवर्सिटी पहुँचे, जहां उन्हें जिला प्रशासन की और से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके उपरांत उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने यूनिवर्सिटी कैंपस में पौधारोपण किया। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर अभय कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करीब 3 घंटे तक यूनिवर्सिटी कैंपस में मौजूद रहे। उपराष्ट्रपति तय समय 2 बजकर 20 मिनट से करीब आधा घँटा पहले विश्वविद्यालय पहुँचे। जहां विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर बिहार सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, यूनिवर्सिटी प्रशासन एवं जिला प्रशासन के द्वारा बुके देकर उनका स्वागत किया गया। यूनिवर्सिटी के कैंपस में अल्पाहार के बाद उपराष्ट्रपति सुषमा स्वराज ऑडिटोरियम पहुँचे।
सुषमा स्वराज ऑडिटोरियम में मुख्य समारोह आयोजित की गई। सबसे राष्ट्रीय गान गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके उपरांत वॉइस चांसलर ने मोमेंटो और शॉल देकर उप राष्ट्रपति का अभिवादन किया। सबसे पहले वाईस चांसलर ने विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं आचार्यों को संबोधित किया। इसके उपरांत उपराष्ट्रपति ने कई मुद्दों पर छात्र-छात्राओं के साथ विचार विमर्श किया।
उपराष्ट्रपति ने संबोधन के उपरांत अनाउंसमेंट करते हुए कहा किइंडियन कौंसिल ऑफ़ वर्ल्ड अफेयर से एक एमओयू साइन हुआ है। जिससे अन्य इंस्टीट्यूट से समन्वय स्थापित कर विचार विमर्श किया जा सकेगा। इसके अलावे 50 छात्र-छात्राओं के एक ग्रुप को पार्लियामेंट इनवाइट किया गया है। जहां छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय मंडपम, संसद भवन समेत अन्य जगह का भ्रमण कराया जाएगा।
उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर विश्वविद्यालय कैंपस और बाहरी क्षेत्रों में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा की गई थी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार, लेफ्टिनेंट जनरल पीएस मिन्हास, राजगीर नगर परिषद के अध्यक्ष जीरो देवी, पटना कमिश्नर कुमार रवि, आईजी राकेश राठी समेत वाइस प्रेसिडेंट के सेक्रेटरी मौजूद रहे।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.