संबंधित खबरें
हॉकी के बाद बिहार को इस बड़े स्पोर्ट्स इवेंट की मिली मेजबानी, खेल मंत्री मांडविया ने दी जानकारी
Bihar Hooch tragedy : बेगूसराय में जहरीली शराब का कहर, दो लोगों की मौत; 2 अन्य बीमार
Bihar Politics: आरा सांसद को नहीं पसंद आया रेलवे का गिफ्ट, सोना-चांदी मिला तो सुना दी खरी-खरी
खाना बनाने के दौरान लगी भीषण आग, सिलेंडर फटने से 9 लोग घायल, 3 हायर सेंटर रेफर
Muzaffarpur Murder: दिनदहाड़े हुई युवक की हत्या! दहला गया इलाका, जानें मामला
Bihar Teacher Transfer: शिक्षकों के लिए आई खुशखबरी! चाह अनुसार कर सकते हैं ट्रांसफर अप्लाई
India News (इंडिया न्यूज),Bihar Political Crisis: बिहार में मचे घमासान के बीच आज राज्य में खेला होने की उम्मीद है। आज बिहार में एक बार फिर सरकार बदलने जा रही है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से वापसी के लिए तैयार हैं, नीतीश एक बार फिर इस्तीफा देकर महागठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए में शामिल होने जा रहे हैं। जिसके बाद एक बार फिर से बिहार में नई सरकार बनेगी। इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं।
आज सुबह से ही पटना स्थित बीजेपी मुख्यालय में काफी हलचल है। पार्टी कार्यालय में हर तरह की तैयारियां की जा रही हैं। खाने-पीने की विशेष तैयारी की जा रही है। टेबल पूरी तरह तैयार है। स्वागत के लिए फूलों के गुलदस्ते लाए जा रहे हैं। इन तैयारियों को देखकर साफ है कि आज बीजेपी के लिए बड़ा दिन है। जिस तरह से तैयारी की जा रही है, उससे इस बात की पुष्टि होती है कि सीएम नीतीश को लेकर लगाए जा रहे कयास पूरी तरह सही हैं।
#WATCH | Visuals from Bihar BJP office in Patna, amid recent political developments in the state. pic.twitter.com/5RieMiq8La
— ANI (@ANI) January 28, 2024
#WATCH | Visuals from Bihar BJP office in Patna, amid recent political developments in the state. pic.twitter.com/cawN4qYgYC
— ANI (@ANI) January 28, 2024
पिछले कुछ दिनों से बिहार की राजनीति में हलचल मची हुई है, जिसका असर दिल्ली तक पहुंच गया है। कई दिनों से खबर आ रही थी कि नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग होकर एक बार फिर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। तमाम अफवाहों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले शनिवार को बक्सर के ब्रह्मपुर मंदिर पहुंचे थे। इस मौके पर उनके साथ बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने एक साथ पूजा-अर्चना भी की। उस वक्त अफवाहों ने और जोर पकड़ लिया।
बिहार में आज बीजेपी की बड़ी बैठक होने जा रही है, इसके लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज पटना पहुंचेंगे, जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान भी पटना पहुंच रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में पार्टी नई सरकार के गठन पर चर्चा करेगी। सरकार में कौन क्या भूमिका निभाएगा, कौन क्या जिम्मेदारी निभाएगा, इस पर चर्चा होगी। बैठक में किसे मंत्री बनाया जाएगा इस पर चर्चा होगी। खबर है कि राज्य में दो उपमुख्यमंत्री बनाये जा सकते हैं। इसके लिए बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी और रेनू देवी का नाम सामने आया है। हालांकि अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान ही लेगा।
यह भी पढ़ेंः-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.