होम / Bihar Politics: मुसहर वाले बयान पर लालू परिवार को घेरा जीतन राम मांझी ने! जानें क्या कुछ कहा

Bihar Politics: मुसहर वाले बयान पर लालू परिवार को घेरा जीतन राम मांझी ने! जानें क्या कुछ कहा

Anjali Singh • LAST UPDATED : September 26, 2024, 2:14 pm IST

Bihar Politics

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार की राजनीति में इन दिनों लालू प्रसाद यादव और जीतन राम मांझी के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिल रही है। जानकारी के मुताबिक, हाल ही में मांझी ने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद दोनों नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर तेज हो गया।

Read More: Delhi Encounter News: दिल्ली पुलिस की बहादुरी, मुठभेड़ में 2 शातिर गिरफ्तार, हथियार बरामद

जानें पूरा मामला

कुछ समय पहले जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लालू प्रसाद यादव को चुनौती देते हुए लिखा था, “अगर हिम्मत है तो सामने कहो कि हम गिरेड़ी हैं।” इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी। लालू यादव ने इसका जवाब देते हुए कहा, “ऊ मुसहर हैं।” लालू के इस बयान पर मांझी ने पलटवार किया और गर्व से कहा, “हम मुसहर हैं। हमारे बाप-दादा सब मुसहर भुईयां थे। हम गर्व से कहते हैं कि हम मुसहर हैं।” बता दें कि इस बयान के बाद से ही मांझी और लालू के बीच तकरार बढ़ गई है।

बयानबाजी जारी…

जानकारी के मुताबिक बता दें कि मांझी ने अपने बयान में जोर देकर कहा कि वह अपनी जाति पर गर्व करते हैं और उन्हें जाति छिपाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने लिखा, “हमारा हौसला कोई नहीं तोड़ सकता। इसके अलावा, उन्होंने कहा था कि विपक्षी घर के दरवाजे तोड़ सकते हैं, लेकिन हमारा हौसला नहीं। राजनीति के लिए जाति छुपाना हमें नहीं आता, वो गिरेड़ी का काम है। हम में हिम्मत है अपनी जाति बताने की, जो लालू जी में नहीं है।”

Read More: Bulldozer Action: बुलडोजर एक्शन में ढहे कई मकान, 3 फीट के रास्ते के लिए हुआ पूरा खेला!

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT