India News (इंडिया न्यूज़), Bihar Politics: बिहार की राजनीति में कुछ दिनों के अंदर काफी बदलाव देखने को मिला। सीएम नीतश कुमार ने एक बार फिर से एनडीए का दामन थाम लिया। जिसके बाद गठबंधन में शामिल राहुल गांधी ने पहली प्रतिक्रिया दी है।

राहुल गांधी ने क्या कहा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज (मंगलवार) सीएम नीतीश को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमें नीतीश कुमार की जरूरत नहीं है। साथ ही उन्होंने बिहार में हुए जातिगत सर्वे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस सर्वे के लिए हमने नीतीश कुमार को कहा था। राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बिहार के पूर्णिया पुहंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ”मैंने नीतीश कुमार को बिहार में जातिगत जनगणना करने को कहा था। वो चाहते नहीं थें हमने दबाव में बिहार में जातिगत जनगणना कराई थी। बीजेपी नहीं चाहती है कि देश में जातिगत जनगणना हो।”

मोदी सरकार पर निशाना

इसी के साथ राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों की चिंताओं को दूर नहीं कर पाएं। उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि हमें वोट देकर मौका दें। हम आपका विश्वास दोबारा जीतने की कोशिश करेंगे।

 

Also Read: