ADVERTISEMENT
होम / बिहार / Bihar Politics: RCP सिंह ने अपनी नई पार्टी का नाम किया ऐलान, जानें क्या कुछ कहा

Bihar Politics: RCP सिंह ने अपनी नई पार्टी का नाम किया ऐलान, जानें क्या कुछ कहा

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : October 31, 2024, 12:40 pm IST
ADVERTISEMENT
Bihar Politics: RCP सिंह ने अपनी नई पार्टी का नाम किया ऐलान, जानें क्या कुछ कहा

RCP Singh announced the name of his new party

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार की राजनीति में एक और नया अध्याय जुड़ गया है, जब आरसीपी सिंह ने अपनी नई पार्टी का ऐलान किया। इस नई पार्टी का नाम ‘आशा’ रखा गया है, जिसका पूरा नाम है ‘आप सब की आवाज’। बता दें कि, दीपावली के शुभ अवसर पर आरसीपी सिंह ने पार्टी का ऐलान करते हुए कहा कि दिवाली का अर्थ है दीप जलाना, जो उम्मीद और आशा की किरण लाता है। इसीलिए उन्होंने पार्टी का नाम ‘आशा’ रखा, जो जनता के लिए तत्पर रहेगी और उनके हर मुद्दे पर ध्यान देगी।

Happy Diwali 2024 Wishes: दिल्ली में दिवाली की रौनक! CM आतिशी समेत इन नेताओं ने दीं बधाई

जानिए आगे क्या कुछ बताया

आरसीपी सिंह, जो पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी रह चुके हैं, ने बताया कि उनकी पार्टी का संविधान बाकी पार्टियों से अलग होगा। उनका कहना है कि ‘आशा’ पार्टी जनता की आवाज बनेगी और उनके हितों के लिए काम करेगी। पार्टी के झंडे का भी ऐलान किया गया, जिसमें तीन रंगों का संयोजन होगा। सबसे ऊपर हरा रंग, बीच में पीला और सबसे नीचे नीला रंग होगा। साथ ही कहा, पीले रंग को खास तौर पर चुनाव आयोग के चुनाव चिन्ह की प्रतीकात्मकता के रूप में देखा गया है, जिसमें पार्टी का चिन्ह अंकित किया जाएगा। आरसीपी सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी का संविधान भारतीय संविधान की मूल भावना के अनुकूल होगा और वे इसका पूरा सम्मान करेंगे।

अगामी 2025 चुनाव को लेकर कहा…

साथ ही, आरसीपी सिंह ने कहा कि, इस नई पार्टी के आने से बिहार की राजनीति में हलचल बढ़ने की संभावना है, खासकर जब उपचुनाव भी निकट हैं और सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हैं। आरसीपी सिंह ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी 2025 के चुनाव में मजबूती से भाग लेगी और जनता के लिए नए विकल्प के रूप में उभरेगी।

Bihar Bypoll 2024: नामांकन वापसी के बाद चुनावी मैदान में अब बस 38 उम्मीदवार, जानें डिटेल में

Tags:

Bihar politicsIndia newsIndia News BRlatest india newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT